Skip to content
Koderma News
Koderma News

Koderma News : कोडरमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता – चोरी की कड़ी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Megha Sinha
Koderma News
Koderma News

Koderma News : Koderma जिले की तिलैया पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता हासिल की है। तिलैया थाना क्षेत्र के सीडी कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार के यामाहा शो रूम “ए. आर. इंटरप्राइजेज” में अगस्त माह में हुई लाखों रुपये की चोरी का खुलासा Koderma पुलिस ने कर दिया है। एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने जांच के दौरान गहन छानबीन और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी तक पहुंच बनाई। पुलिस ने करमा क्षेत्र से प्रदीप कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की है। आरोपी ने बताया कि उसने शो रूम की छत का अल्बेस्टर काटकर नकद राशि, मोबाइल और अन्य कीमती सामान की चोरी की थी।

पुलिस ने आरोपी से चोरी किए गए मोबाइल फोन, नगद रकम और चोरी के उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। जांच के दौरान प्रदीप ने यह भी खुलासा किया कि चोरी के पैसों से उसने एक नया एंड्रॉइड मोबाइल फोन खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही, चोरी के दौरान उपयोग किए गए लोहे के कटर और अन्य औजार भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में प्रदीप ने स्वीकार किया कि चोरी के दौरान पहने हुए कपड़े वह अपनी पहचान छिपाने के लिए इंदरवा बस्ती स्थित गणेश सोनार के अधनिर्मित मकान में छुपा देता था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में राहत की लहर दौड़ गई है, वहीं नागरिकों ने पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की है।

आरोपी प्रदीप कुमार ने पूछताछ में कई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है। उसने बताया कि इससे पहले टीवीएस शो रूम, बैग की दुकान, राशन दुकान, बरबड्डा बाजार और तोपचांची क्षेत्र में भी उसने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है और यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी संगठित चोरी गिरोह का हिस्सा था। इस सफलता से कोडरमा पुलिस ने साबित कर दिया है कि जिले में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मामले के सफल निष्पादन के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है और नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।