Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखेगी कोडरमा की बेटी वैष्णवी भारती

zabazshoaib

Koderma:-झुमरीतिलैया: सोनी इंटरटेनमेंट पर 12 अगस्त से शुरू होने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में झुमरीतिलैया की बेटी वैष्णवी भारती का चयन हुआ है। शहर के गांधी स्कूल रोड निवासी उमाशंकर भारती की 21 वर्षीय पुत्री वैष्णवी, शो में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठकर सवालों का जवाब देती नजर आएंगी। इस खबर से उनके चाहने वाले उत्साहित हैं और शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Vaishnavi Bharti: शैक्षणिक पृष्ठभूमि


वैष्णवी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांधी स्कूल रोड स्थित आदर्श विद्यालय से की थी। इसके बाद उन्होंने कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से दसवीं, सीएच +2 हाई स्कूल से 12वीं, और जेजे कॉलेज से गत वर्ष बीए पास किया है। वैष्णवी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं।

KBC: केबीसी में चयन की कहानी


वैष्णवी ने केबीसी में जाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जब केबीसी की ओर से चयन प्रक्रिया के लिए फोन आया और उनसे सवाल पूछे गए, तो उन्होंने सही जवाब दिए और उनका चयन हो गया। उनके परिवार को पहले विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जांच-पड़ताल करने पर यह सत्य पाया गया। चयन के बाद, सोनी इंटरटेनमेंट की पांच सदस्यीय टीम ने 13 जुलाई को वैष्णवी के घर पहुंचकर दो दिन तक शूटिंग की।

परिवार और शिक्षकों की प्रतिक्रिया


वैष्णवी के दादा गजाधर भारती और पिता उमाशंकर भारती ने बताया कि वह तीन साल से केबीसी में जाने के लिए प्रयासरत थीं। उनकी छोटी फुआ सीता कुमारी और भाई अमन आर्यन ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया। वैष्णवी की मां का देहांत तब हुआ था जब वह केवल 6 वर्ष की थीं। उसके बाद उनका पालन-पोषण दादा, दादी, पिता और छोटी फुआ ने किया।

आदर्श विद्यालय की निदेशिका शीतल शर्मा ने कहा कि वैष्णवी शुरू से ही पढ़ने में तेज तर्रार थीं और उनके दादा भी इसी विद्यालय में शिक्षक थे। यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है कि उनकी छात्रा का चयन केबीसी में हुआ है।

Vaishnavi Bharti: वैष्णवी की सफलता पर गर्व


वैष्णवी के पिता ने कहा, “हमने जो कभी सोचा नहीं था, वो आज मेरी बेटी ने कर दिखाया।” उन्होंने सोनी टीवी की टीम का आभार जताया और कहा कि उनकी बेटी की इस सफलता से झुमरीतिलैया, पूरा राज्य, और देश गर्व महसूस कर रहा है।

अब सभी को इंतजार है उस पल का, जब झुमरीतिलैया की बेटी वैष्णवी भारती सोनी इंटरटेनमेंट टीवी पर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर नजर आएंगी।