Skip to content

Koderma News: कोडरमा की होनहार बेटी विधि जैन बनीं चार्टर्ड अकाउंटेंट, एक साथ दोनों ग्रुप की परीक्षा में पाई सफलता

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया की बेटी विधि जैन ने अपने दूसरे प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) परीक्षा में दोनों ग्रुप एक साथ पास कर न केवल परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस सफलता पर शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विधि जैन पानी टंकी रोड निवासी मनीष जैन और सीमा जैन की सुपुत्री हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा झुमरीतिलैया के क्लोरोफिल स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद ग्वालियर के प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल से कक्षा 6वीं से 12वीं तक की शिक्षा पूरी की, जहाँ वे लगातार टॉपर रही हैं। वर्ष 2019 में कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीकॉम (B.Com) की पढ़ाई पूरी करने के बाद विधि ने सीए की राह चुनी और अब बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

शैक्षणिक ही नहीं, हर क्षेत्र में अव्वल

विधि सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेलकूद और संगीत में भी पारंगत हैं। वे स्विमिंग और बास्केटबॉल जैसे खेलों में सक्रिय रही हैं। संगीत में उनकी गहरी रुचि है और वे जाइलोफोन तथा सितार जैसे वाद्य यंत्र बजाने में दक्ष हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई के दौरान उन्होंने देश की शीर्ष फर्म अर्नस्ट एंड यंग में इंटर्नशिप भी की। भविष्य में वे कॉर्पोरेट इंडिया में कार्य कर भारत के विकास में योगदान देना चाहती हैं।

तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी विधि की बड़ी बहन रिद्धि जैन और भाई शाश्वत जैन, दोनों बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में कार्यरत हैं। परिवार में यह सफलता की श्रृंखला विधि ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर आगे बढ़ाई है।

विधि जैन, कोडरमा जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष मानिकचंद सेठी की पौत्री हैं। उनकी इस सफलता पर जैन समाज समेत शहर के विभिन्न वर्गों से बधाइयाँ मिल रही हैं।

स्कूल में खुशी का माहौल

क्लोरोफिल स्कूल की प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने विधि की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, हम सभी को उस पर गर्व है। उसने यह साबित किया कि मजबूत नींव और लगन से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है।

वहीं विधि के पिता मनीष जैन ने भी स्कूल को धन्यवाद देते हुए कहा, “क्लोरोफिल स्कूल में मिली प्रारंभिक शिक्षा ने ही उसकी मजबूत बुनियाद रखी थी।

समाज के लोगों ने दी शुभकामनाएं

विधि को बधाई देने वालों में सुरेश झांझरी, पिंकी जैन, मुकेश सेठी, राजकुमार अजमेरा, संजय पाटनी, किशोर जैन, अजय अग्रवाल, जैन समाज के सह मंत्री राज जैन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला, कमल जैन सेठी, प्रदीप जैन पांड्या, सुशील जैन छाबड़ा, जैन स्कूल के डायरेक्टर किशोर जैन पांड्या, सुनील जैन छाबड़ा, जयकुमार जैन गंगवाल, नीलम जैन सेठी, आशा जैन गंगवाल , कोलकाता जीतो JEETO के चैयरमेन धर्मेन्द्र जैन, विनोद जैन अजमेरा, सुरेश जैन सेठी, संदीप-अंजना जैन सेठी, अनूप-पिंकी जैन सेठी बड़े पापा मनोज-उषा जैन सेठी,रांची से अशोक ममता जैन,कानपुर से भूपेंद्र-मोनिका जैन, जयपुर से संजय रश्मि जैन,भिलाई से फुहार,रिद्धि,पुणे से भाई शास्वत जैन, दिल्ली से महेश-शशि जैन, कोडरमा समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन, राजकुमार जैन अजमेरा समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।