

Koderma: जिले के डोमचांच प्रखंड अंतर्गत मसनोडीह में बनने वाले 100 एमटी क्षमता के गोदाम निर्माण कार्य का विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को शिलान्यास किया। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा निर्मित होने वाले इस गोदाम के बनने से स्थानीय किसानों को लाभ होगा। इस दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि स्थानीय कृषकों की लंबे अरसे से गोदाम बनवाने की मांग थी। गोदाम के निर्माण होने से किसानों को लाभ होगा। कृषि उपज को गोदाम में रखकर किसान ज्यादा कीमत ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी है और स्थानीय लोगों को रोजगार कैसे मिले, क्षेत्र के साथ लोगों का जीविकोपार्जन कैसे हो, इसके लिए भी प्रयासरत हैं। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, किसान और स्थानीय लोग मौजूद थे।




