Skip to content
Advertisement

Koderma News: ऑटो तथा कार के टक्कर में एक ही परिवार के नौ व्यक्ति घायल एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

Koderma News: ऑटो तथा कार के टक्कर में एक ही परिवार के नौ व्यक्ति घायल एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम 1

Koderma: चंदवारा थाना क्षेत्र के मदनगुंडी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की संध्या लगभग 7:30 बजे एक टेंपो और कार की सीधी टक्कर से 9 लोग घायल हो गए. वहीं तीन की हालात बहुत ही गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक रामेश्वर सिंह अपने वाहन (टेंपू) खुद चला कर अपने परिवार के सदस्यो समेत कोडरमा से जामू खांडी जा रहे थे. विपरीत दिशा आ रही वोवर टेक करते हुए हुडई कार से आमने सामने की भीड़त हो गई. घटना की सूचना के बाद चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के मदद से घायलों के प्राथमिक उपचार हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया . इस घटना में एक ही परिवार के लगभग 9 लोग महिला पुरुष समेत घायल हो गए जिसमें जामुखाड़ी के रामेश्वर सिंह फुलागी सिंह तथा बिरजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का सदर अस्पताल कोडरमा प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फूलागी सिंह, रामेश्वर सिंह, बिरजू सिंह को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जिसमे रांची ले जाने के क्रम में 50 वर्षीय फूलागी सिंह की मौत हो गई.
वही घटना को लेकर रांची पटना रोड एनएच 33 जामुखांडी में आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा मुख्य मार्ग को जाम किया गया. रोड जाम की सूचना पा कर अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती थाना प्रभारी अरविंद कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगो को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने घायलों को उचित इलाज एवं मृतक के परिजनों को नौकरी व उचित मुआवजा को लेकर मुख्य मार्ग पर डटे रहे है.
खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों से बातचीत करने का कोई हल नहीं निकल पाया.

Advertisement
Koderma News: ऑटो तथा कार के टक्कर में एक ही परिवार के नौ व्यक्ति घायल एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम 2
Koderma News: ऑटो तथा कार के टक्कर में एक ही परिवार के नौ व्यक्ति घायल एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम 3