Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: जनता के आह्वान पर कोडरमा लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूँ:-जय प्रकाश वर्मा

zabazshoaib

Koderma: झुमरीतिलैया शहर के वृंदा भवन में कोडरमा लोकसभा चुनाव में दमखम आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा ने एकदिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार मेहता ने किया। मौके पर उपस्थित निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में एक भी विकास के कार्य नहीं हुए हैं। कोडरमा का मेडिकल कॉलेज का अब तक पूर्ण नहीं होना इसका एक प्रमाण है। साथ ही श्री वर्मा ने कहा कि जनता के आह्वान पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है, और लगातार क्षेत्र के मतदाताओं का मिल रहा सहयोग बता रहा है कि उनकी जीत शत प्रतिशत तय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि इस बार क्षेत्र की जनता ने वैसे लोगों की पहचान कर ली है जो जनता को गुमराह कर अब तक ठगने का प्रयास किया हैं। पिछले चुनाव मे कार्यों के लिए किये वादों मे एक भी कार्य को अमली जामा नहीं पहनाया गया यदि इस बार जानता मुझे मौका देती है, तो मैं पुरे क्षेत्र में बिजली, पानी, स्वस्थ, शिक्षा के साथ साथ तमाम विकास के कार्यों मे अपनी भागीदारी सुनिचित करूँगा। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव राय ने किया वहीं मौके पर कार्यक्रम मुख्य रूप से दिलीप वर्मा बाल गोविंद मोदी, लोकनाथ वर्मा, अर्जुन सिंह, अर्जुन साव, ध्रुव प्रसाद, पप्पू बरनवाल, द्वारिका वर्मा,बद्री महतो,बाली विश्वकर्मा,गजानन पासवान,संजय महतो सुनैना तिवारी,चंपा तिवारी,शाहिद सैकड़ो लोग मौजूद थे।