Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में IHIP पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

Koderma: आज सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में IHIP (Integrated Health Information Platform) पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में कोडरमा जिला अन्तर्गत सभी प्रखंड से एएनएम ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया. वहीं जिला सर्विलेंस पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार के द्वारा IDSP (Integrated Decease Surveillance programme) की विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि रोगों की निगरानी हेतु क्या-क्या करने की आवश्यकता है. रोगों की निगरानी हेतु किसी भी क्षेत्र में बीमारी के फैलने पर किस प्रकार से इसकी सूचना IDSP के एप के माध्यम से अपने स्वास्थ्य उपकेन्द्र अन्तर्गत गाँव की सूचना एवं संदिग्ध मरीजों की विवरणी रियल टाईम वेसिस पर उलब्ध कराया जा सके. साथ ही मलेरिया, डेंगू चिकन पॉक्स जैसे अन्य बीमारी किस प्रकार से फैलता है, इसकी विस्तृत जानकरी दी.