Koderma: सेक्युलर जनसत्ता पार्टी की बैठक दिनांक 17/06/23 दिन शनिवार समय 11:00 दिन पार्टी कार्यालय कोडरमा में की गई। पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा के द्वारा सभा को संबोधित किया गया और सरकार की वर्तमान स्थिति से लोगों को अवगत कराया गया जिसमें सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि सरकार के पास ना नीति है ना कोई नियत है| सरकार केवल कागजों पर अपना शासन चला रही है और इससे लोगों का भला होने वाला नहीं है और वादों जो किया है ना अब तक लोगों को 5 लाख लोगों को नौकरी मिला और ना ही रोजगार और ना ही बेरोजगारी भत्ता मिला हम सरकार को समय-समय पर याद दिलाना चाहते हैं| जनता के समस्या से उनकी से कोई लेना देना नहीं है मुस्तफा ने बताया कि सेक्युलर जनसत्ता पार्टी राजभवन के समक्ष 8 सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी जो मांग इस प्रकार है अल्पसंख्यक आयोग का गठन दूसरा उर्दू अकादमी का गठन तीसरा मदरसा बोर्ड का गठन चौथा राज्य के सभी जिलों में उर्दू इंटर कॉलेज का स्थापना पांचवा पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बावज पंचायतों का अधिकार क्यों नहीं छठा झारखंड पंचायती राज में सभी पंचायतों में ग्राम न्यायालय का व्यवस्था सातवां नियोजन नीति पर सरकार का तुरंत हस्तक्षेप और आठवां मोब लिंचिंग में मारे गए परिवारों को इंसाफ कम जिसको लेकर सेकुलर जनसत्ता पार्टी दिनांक 10/07/223 राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जल से जल मांग नहीं पूरा किया गया तो राज्य के सभी जिलों में धरना पर्सनल काम सेकुलर जनसत्ता पार्टी करेगी|
[adsforwp id="24637"]