Koderma: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत देवचंदा मोड के समीप दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन छात्रा को एक अज्ञात पिकअप वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। स्कूटी सवार तीनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल तीनों छात्रा को प्राथमिक उपचार के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान 20 वर्षीय खुशी कुमारी पिता गोरेलाल यादव की मौत की पुष्टि की है। वहीं घायल अवस्था में 20 वर्षीय माही कुमारी पिता गोरेलाल यादव को रिम्स रांची और प्राची कुमारी पिता प्रेमजीत यादव को हजारीबाग रेफर किया गया है। खुशी और माही दोनों सगी बहने है, जो झुमरीतिलैया की हैं। इधर घटना की जानकारी मिलने पर अग्रिम कार्यवाही के लिए घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों छात्रा एग्जाम देने को कहकर घर से निकली थी और वापस अपने घर झुमरीतिलैया जाने के क्रम में देवचंदा मोड पर यह घटना हुई। जानकारी मिलने पर मृतक छात्रा के परिजन बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।