Skip to content
Advertisement

Koderma News: ऑपरेशन अमानत: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में छूटा 5.91 लाख रुपये से भरा बैग, जीआरपी ने यात्री को लौटाया

zabazshoaib

Koderma: रेलवे सुरक्षा बल (RPF

Advertisement
Advertisement
) और जीआरपी कोडरमा ने ईमानदारी और सतर्कता की मिसाल पेश करते हुए एक यात्री का 5.91 लाख रुपये नकद से भरा बैग लौटाया।

आज दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) की पैंट्री कार में एक यात्री का काला पिट्ठू बैग छूट गया है, जिसमें करीब 6 लाख रुपये होने की बात कही गई। सूचना मिलते ही कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन के आगमन पर निरीक्षक प्रभारी कोडरमा के नेतृत्व में एएसआई ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी कमलेश सिंह, महिला सिपाही किरण कुमारी, जीआरपी अवर निरीक्षक जय कुमार सिंह, सीटीआई कोडरमा बच्चा कुमार और टीटीई ज्योति कुमारी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई।

टीम ने पैंट्रीकार की तलाशी लेकर बैग को बरामद किया, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की गई। बैग को ट्रेन से उतारकर जीआरपी पोस्ट लाया गया और जांच में उसके अंदर से 5,91,204 रुपये नकद बरामद किए गए। पैसे की संयुक्त इन्वेंटरी बनाकर सुरक्षित रखा गया।

इसी बीच, यात्री संतोष कुमार केसरी (उम्र 47 वर्ष, निवासी मोहनिया, कैमूर, बिहार) ने रेल मदद सेवा के जरिए संपर्क किया। सत्यापन के बाद उन्होंने बताया कि वे किराना और श्रृंगार सामग्री के व्यापारी हैं और गया में व्यापारिक लेन-देन के लिए आए थे। पैंट्रीकार में जलपान के दौरान हड़बड़ी में बैग किसी कर्मी के साथ बदल गया था। उन्होंने पैसे को अपना व्हाइट मनी बताया और इसकी पूरी जिम्मेदारी ली

सभी औपचारिकताओं और शपथ पत्र के बाद जीआरपी ने उक्त बैग और नकदी उन्हें सुपुर्द कर दी। इस सराहनीय कार्य के लिए रेलवे पुलिस की जमकर प्रशंसा हो रही है।

Advertisement
Koderma News: ऑपरेशन अमानत: पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में छूटा 5.91 लाख रुपये से भरा बैग, जीआरपी ने यात्री को लौटाया 1