Skip to content
Advertisement

Koderma News: डोमचांच में बम फेंके जाने से दहशत, एक मवेशी बुरी तरह घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Koderma: डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड में रविवार रात अज्ञात युवकों द्वारा बम फेंके जाने की घटना से इलाके में दहशत फैल गई। इस विस्फोट में एक जानवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Advertisement
Advertisement


स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बाजार रोड में पहुंचे और दो छोटे बम फेंककर फरार हो गए। इनमें से एक बम तेज आवाज के साथ फट गया, जबकि दूसरा निष्क्रिय रह गया। दुर्भाग्यवश, एक जानवर ने गलती से बम को मुंह में ले लिया, जिससे उसमें विस्फोट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों का आक्रोश


घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और बाजार की दुकानें भी बंद करवा दीं। ग्रामीणों का आरोप है कि हाल ही में सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रेम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। उन्होंने बताया कि दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है और ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों ने रोड को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Advertisement
Koderma News: डोमचांच में बम फेंके जाने से दहशत, एक मवेशी बुरी तरह घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 1