Koderma: मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र जिला स्तर पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बिरसा सांस्कृतिक भवन में एक महत्वपूर्ण शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋतुराज ने की। बैठक में जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध जन एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि, “आप सभी समाज के लीडर हैं, अतः आपकी जिम्मेदारी है कि पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए।” उन्होंने सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों में शांतिपूर्ण रूप से इबादत करने तथा जुलूसों को निर्धारित मार्ग एवं समय के अनुसार निकालने की अपील की।
उन्होंने थाना प्रभारियों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें करें एवं जुलूस मार्गों का ड्रोन सर्वे कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं ईंट-पत्थर जैसी कोई आपत्तिजनक वस्तु न रखी हो। साथ ही जुलूस में भाग लेने वाली समितियों को यह निर्देश दिया गया कि भीड़ में कम-से-कम वालंटियर तैनात रहें।
डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की बात दोहराते हुए उपायुक्त ने कहा कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के तहत भड़काऊ गीत, सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाना एवं ज्वलनशील या घातक वस्तुओं का उपयोग पूरी तरह से वर्जित रहेगा। किसी भी तरह की अप्रिय सूचना तुरंत जिला प्रशासन को देने की अपील की गई। उपायुक्त ने अंत में जिलेवासियों से अपील की कि वे जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें और मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। हाईकोर्ट के SOP का शत-प्रतिशत अनुपालन करने की भी अपील की गई।
उपस्थिति इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
