Skip to content
Advertisement

Koderma News: ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा पुलिस अधीक्षक, को गुप्त सूचना मिली की कुछ साईबर अपराधी जो ऑनलाईन गेम के माध्यम से ठगी करने का कार्य करते है। वह तिलैया थाना क्षेत्र में छिपे हुए है। प्राप्त सूचना के आधार पर छापामारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र के विशूनपुर वार्ड नम्बर-1, गंगोत्री एपार्टमेंट में छापामारी किया गया। छापामारी के पश्चात् अपार्टमेंट से 05 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इनलोगो के द्वारा ऑलनाईन गेम के माध्यम से साधारण व्यक्ति को पैसा जितने का लालच देकर गेम का आदि करते है। कुछ दिन वह आम व्यक्ति को पैसा जीतने देते है। जब वह गेम में मोटी रकम लगाते है तो वह साईट का उपयोग करके धोखाधड़ी कर ठगी करने का काम करते है। गिरफ्‌तार अभियुक्तों के पास से भारी संख्या में मोबाईल फोन, सीम कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड आदि वरामद किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या-182/2024 दिनांक-27.07.2024 दर्ज कर विधि संवत कार्रवाई की गई।

Advertisement
Advertisement

Koderma: गिरफ्तार अभियुक्त

1. सुनील कुमार, उम-28 वर्ष, पे०-सुरेन्द्र प्रसाद, घर देवघरपुर, वार्ड संख्या-13

2. इन्द्रजीत कुमार, उम्र 21 वर्ष, पे०-मनोज साव, घर शेरापुरा, दोनों थाना-टिकारी, जिला-गया, बिहार

3. ललन कुमार, उम्र-20 वर्ष, पिता प्रकाश यादव,

4. धनंजय कुमार, उम्र-19 वर्ष,पिता घनश्याम यादव, दोनों घर दुसादी थाना जिला-बांका, बिहार

5. राजेश कुमार दास, उम्र-28 वर्ष- पिता प्रकाश दास, घर रंगामाटी, थाना बलियापुर, धनबाद है।

Koderma: जप्त की गई समाग्री

1. लैपटॉप-01,

2. मोबाईल-11,

3. सिम कार्ड-02,

4. ए०टी०एम० कार्ड-09,

5. चेकबुक-02,

6. वाई-फाई-02,

7. व्हाट्सएप चैट का पिंटऑउट कुल 34 पृष्ठ में है।

छापेमारी दल शामिल अधिकारी

छापेमारी दल शामिल अधिकारी पु०नि० विनय कुमार, पु०नि०-सह थाना प्रभारी, तिलैया, पु०अ०नि० निताई चन्द्र साह, तिलैया थाना,पु०अ०नि० बब्लु कुमार, तकनिकी शाखा,सशस्त्र बल, पैंथर आरक्षी, तकनिकी शाखा की कर्मी थे।

Advertisement
Koderma News: ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से साईबर ठगी करने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1