Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma news: कोडरमा रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन , 5 अपराधी गिरफ्तार वा 1 को किया गया निरुद्ध

Koderma: बीते रात कोडरमा थाना अंतर्गत बागीटांड के समीप शांति मोटेल फैमिली रेस्टोरेंट में हुए गोलीबारी कांड का कोडरमा पुलिस ने किया उद्भेदन। कांड में शामिल पांच अपराधी को गिरफ्तारी किया गया एवं एक नाबालिक को निरुद्ध किया गया। कोडरमा पुलिस कप्तान अनुदीप सिंह ने नवलशाही थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक-22.06.2024 को संध्या लगभग 20:20 बजे पुलिस अधीक्षक, कोडरमा को सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा थानान्तर्गत बागीटांड़ स्टेडियम के पास शांति मोटल, फेमिली रेस्टुरेंट में कुछ अपराधियों द्वारा रेस्टुरेंट मैनेजर एवं रेस्टुरेंट के स्टाफ को गोली मार दिया गया। मामले की सूचना प्राप्त होते है पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु विशेष छापामारी दल का गठन कर पूरे जिले में नाकाबंदी किया गया, फलस्वरूप अपराधी कहीं भाग नहीं पाये एवं काण्ड को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया टाटा नेक्सन वाहन को कोडरमा घाटी में छोड़कर अंधकार का फायदा उठाने के नियत से दिबोर घाटी के जंगल में भाग निकले। कोडरमा पुलिस मुस्तैदी से काण्ड में संलिप्त अपराधियों कि गिरफ्‌तारी हेतु पूरे जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले के सभी थाना प्रभारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया। सर्च अभियान के क्रम में जंगल से घटना घटित होने के 03 घण्टे के अन्दर कोडरमा पुलिस द्वारा काण्ड में संलिप्त 06 अपराधी कर्मी जिसमें एक नाबालिक है. काण्ड में प्रयुक्त पिस्टल के साथ पकड़ा गया। जिसमें 05 अपराधी को गिरफ्‌तार किया गया एवं एक नाबालिक को निरूद्ध किया गया। गिरफ्‌तारी के पश्चात् घटना घटित होने के कारण का पता लगाने पर यह मालूम हुआ कि दिनांक-22.06.2024 को लगभग 16:00 बजे उपरोक्त अपराधी शांति मोटल, फेमिली रेस्टुरेंट, बागीटांड, कोडरमा में आया एवं खाना का ऑडर दिया। तत्पश्चात् उक्त अपराधियों ने गाड़ी से एक पेटी बियर लाकर पीने लगा। यह देखकर रेस्टुरेंट मैनेजर एवं स्टॉफ द्वारा विरोध किया गया कि यह फेमिली रेस्टुरेंट है, यहां शराब पीना मना है, परन्तु अपराधियों द्वारा बात को नहीं माना एवं जबरदस्ती शराब पीने लगा। इस बात पर अपराधी रेस्टुरेंट मैनेजर / स्टॉफ से उलझा गये, फिर भी उसी समय मामला शांत हो गया एवं अपराधी सब बीयर पीना बंद कर दिया। फिर खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर रेस्टुरेंट मैनेजर / स्टॉफ के बीच कहासूनी एवं हाथापाई हो गई। इसके बाद सभी अपराधी होटल से निकलकर चला गया एवं अन्यत्र कहीं बीयर / शराब आदि का सेवन किया। शराब का सेवन करने के पश्चात् पुनः रात्री लगभग 20:20 बजे उसी रेस्टुरेंट में आया एवं काउन्टर में बैठे नसीम एराकी, पिता-स्व० अब्दुल सत्तार, शहीद चौक, मनहरी पट्टी, ग्राम-राजधनवार, जिला-गिरिडीह, वर्तमान पता-वार्ड नम्बर-05, बेलाल मस्जिद के पास, जलवाबाद, थाना-कोडरमा, जिला-कोडरमा एवं अंजार आलम उर्फ राजन, पिता-मो० रियाजुद्दीन, सा०-जलवाबाद, वार्ड नम्बर-06, थाना-कोडरमा, जिला-कोडरमा को गोली मारकर टाटा नेस्कन वाहन से भाग गया। गोली लगने के कारण नसीम एराकी का घटनास्थल पर ही देहांत हो गया एवं अंजार आलम उफ राजन को इलाज हेतु सदर अस्पताल, कोडरमा लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा जांचोपरांत मृत घोषित किया गया। इस संबंध में कोडरमा थाना काण्ड संख्या-141/2024, दिनांक-23.06.2024, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज करते हुए 05 अपराधियों को न्यायिक हिरासत एवं 01 नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेजकर विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास निकालने पर मालूम हुआ दिलखुस कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी डकैती एवं हत्या का मामला, आयूष कुमार के विरुद्ध भी डकैती का मामला दर्ज है एवं नाबालिक को वाहन चोरी के आरोप में पूर्व में भी निरूद्ध किया गया है।

Koderma Crime: गिरफ्तार अभियुक्त

दिलजूस सिंह, उम्र-24 वर्ष, पिता- मुकेश सिंह, घाम-जलालपुर, थाना-मनाची, जिल-पटना।  आयूष कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता-जवाहर लाल पोद्दार, ग्राम-बरौनीडीह, थाना-तेघरा, जिला-बेगुसराय। गुलशन कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता-बब्लु कुमार, ग्राम-बाली, थाना-काशीचक, जिला-नवादा।
चिन्द्र कुमार, उम्र-23 वर्ष, पिता-बिमलेश सिंह, ग्राम पथरा इंग्लिश, थाना-मुफ्फसिल, जिला-नवादा। सुधांशु कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता-बिमलेश सिंह, ग्राम पथरा इंग्लिश, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-नवादा। विधि-विरुद्ध नाबालिक को निरूद्ध किया गया।

Koderma news: कोडरमा रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन , 5 अपराधी गिरफ्तार वा 1 को किया गया निरुद्ध 1

Image: घटना को अंजाम देने में शामिल टाटा नेक्सन और बोलोरो को पुलिस ने किया जप्त

Koderma: बरामद / जप्त प्रदर्श

  • काण्ड में प्रयुक्त 7.65 एम०एम० पिस्टल
  • 765 एम०एम० का 06 खोखा।
  • घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग किया गया टाटा नेक्सन वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या-BR01HC-8307
  • घटना को अंजाम देने के पश्चात् भागने के नियत से मंगाया गया बोलेरो वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या- BR01HS-6652
  • 05 मोबाईल
Koderma news: कोडरमा रेस्टोरेंट में हुई गोलीबारी कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन , 5 अपराधी गिरफ्तार वा 1 को किया गया निरुद्ध 2

अपराधियों ने इसी पिस्टल से मारी थी गोली

छापेमारी दलः-


जीतवाहन उराँव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा, पुरूषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), कोडरमा। दिवाकर कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), कोडरमा। सुजीत कुमार, पु०नि-सह थाना प्रभारी, कोडरमा। पु०अ०नि० अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी, चन्दवारा। पु०ज०नि विकास पासवान, थाना प्रभारी, जयनगर। पु०अ०नि० सीरम कुमार शर्मा, थाना प्रभारी, मरकच्चो। पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी, तिलैया डैम ओ०पी०। पु०अ०नि० बमबम कुमार, कोडरमा थाना।10 सशस्त्र बल एवं तकनिकी शाखा के कर्मी शामिल थे।