Koderma: डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार में उनके कार्यालय कक्ष में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के तहत उद्योग विभाग, ग्रांट थोरटन भारत एवं जेएसएलपीएस के प्रतिनिधियों की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में पिछले बैठक में लिए गए निर्णय और कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। जीटी भारत के मो हारून ने जिले में आलू चिप्स प्रसंस्करण इकाई के डीपीआर का विस्तृत प्रस्तुतिकरण पीपीटी के जरिए किया गया।
डीसी ने आलू चिप्स कारखाना को अगस्त माह तक हरहाल तक क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़कर उनका आर्थिक रूप से मजबूत किया जाए। इससे खासकर जिले के सखी दीदियों को उनके आवास के नजदीक ही रोजगार दिया जाएगा। इस उद्योग के लिए डीसी ने आलू की खेती को भी स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने की बात कही, ताकि जिले के किसानों को आलू की खेती और उसके खपत के लिए उनको आश्वस्त की जा सके। बैठक में डीडीसी ऋतुराज, जिला उद्यम विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Also read: Koderma News: कोडरमा का लाल आमिर INDIAN ARMY की ट्रेनिंग लेकर लौटा, धूमधाम से गांव वाले लेने पहुंचे