Skip to content
Advertisement

Koderma News: शहीदी सप्ताह की तैयारी पुरी, कल से सजेगा विशेष दीवान

Koderma झुमरीतिलैया:- सिखो के दशवें गुरु गोविन्द सिंह के चार साहिबजादोे माता गुजर कौर की शहादत का सप्ताह गुरुद्वारा श्री गुरु सिह सभा मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 दिसम्बर से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारीया पूर्ण कर ली गई है। इसकी सूचना देते हुये गुरुद्वारा के पूर्व सचिव यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि सफर शहादत 20 से 28 दिसम्बर तक श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा। इसमे रोज शाम को 7 बजे से दीवान सजेगा जिसमें रहिरास साहिब के पाठ तथा आरती के बाद संगत तथा बच्चों के द्वारा वीररस के शब्द तथा कविता पाठ किया जायेगा। 5 चौपाई साहिब के पाठ तथा संगत के साथ जपजी साहिब का पाठ किया जायेगा। 8.30 से 9.15 तक नाम सिमरन तथा शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। पुरी समाप्ति रात 9.30 बजे होगी। इसके उपरान्त गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। पूर्व सचिव गोल्डन ने बताया कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिये अपने छोटे बच्चो की शहीदी का अनमोल मिसाल है जब उन्होंने शहादत दी थी तब बच्चो की उम्र मात्र 6,9,17,13 वर्ष थी। केंद्र सरकार द्वारा भी 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस घोषित कर दिया गया है। इसके लिये पुरे सिख संगत तथा विशेषकर बच्चों में काफी उत्साह है। सिखों के लिए यह सप्ताह शोक का होता है इस सप्ताह में कोई भी खुशी के काम नहीं किए जाते हैं।

Advertisement
Koderma News: शहीदी सप्ताह की तैयारी पुरी, कल से सजेगा विशेष दीवान 1