Koderma: कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो में शनिवार को थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिससे एक अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टी को ध्वस्त किया साथ में महुआ शराब निर्माण हेतु करीब 300 किलो जावा महुआ नष्ट किया यही छापेमारी देख पूरे जयनगर प्रखंड में महुआ शराब बेचने व बनने वालों पर हड़कंप मची हुई है.
थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि छापेमारी अभियान जयनगर प्रखंड में चलाया जा रहा है. पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी के दौरान पुलिस के जवान मौजूद थे.