Skip to content
Advertisement

Koderma News: अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को रेंजर ने मौके पर से किया जप्त

zabazshoaib

Koderma:- डोमचांच रेंजर रविन्द्र कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र अंतर्गत डोमचांच के महकुंडी जंगल में ढिबरा के अवैध उत्खनन कर रहे एक जेसीबी को वन विभाग टीम ने जब्त किया है। रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद प्रभारी वनपाल लल्लन किशोर, वनरक्षक इस्लाम अंसारी,रविकांत यादव,अनिल कुमार साव,अभिमन्यु कुमार,राजेश कुमार शर्मा,सुनील दास एवं अन्य वनकर्मी का एक टीम गठित कर महकुंडी जंगल में रविवार देर छापामारी की गई। जहां उत्खनन में लगे एक जेसीबी को देखा गया। गश्ती टीम को देख चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन को जब्त करके वन विभाग परिसर लाया गया।

Advertisement
Advertisement

वहीं रेंजर रविन्द्र कुमार ने बताया कि डोमचांच थाना अंतर्गत अवैध रूप से ढिबरा अभ्रक खनन करते हुए 20 जनवरी 2025 को रात्रि लगभग 3:00 बजे एक जेसीबी जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी मलिक धीरज दास,पिता मनोज दास ग्राम नावाडीह थाना डोमचांच कोडरमा है एवं मुकेश कुमार पिता कार्तिक मेहता ग्राम नावाडीह दोनों जेसीबी के मालिक हैं। एवं अनिल दास नावाडीह के द्वारा ढिबरा खनन कार्य करवाया जा रहा था। इन पर विधि संवत कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Koderma News: अवैध ढिबरा उत्खनन कर रहे जेसीबी को रेंजर ने मौके पर से किया जप्त 1