Koderma: झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 13 जुलाई 2024 को इस वर्ष का दूसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय कोडरमा में किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक यादों के निष्पादन की तैयारिया काफी जोर-शोर से की जा रही है। श्री कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के दीवाती मामले, वाहन दुर्घटना से सम्बंधित मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, बैंक सर्टिफिकेट केस. वैवाहिक पारिवारिक मामले, श्रम से सम्बंधित मामले. भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित मामले, राजस्व से सम्थचित मामले बिजली विभाग से संबंधित मामले. वन विभाग से सम्बंधित मामले. माप तौल से सम्बंधित मामले चेक बाउंस से सम्बंधित मामले, विवाद पूर्व निस्तारण योग्य मामले सहित अन्य सुलहनीय नामनों का निष्पादन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निष्पादन को लेकर 11 मार्च 2024 से प्री-कांसिलियेसन सिटींग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे किये गए सुलहनीय वादों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दिन तक निष्पादित वादों को शामिल किया जायेगा ।
[adsforwp id="24637"]