Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: जिले के बागीटांड स्टेडियम में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

Koderma: 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम पर झंडोत्तोलन किया। उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल एवं एन.सी.सी कैडेट तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मार्चपास्ट को सलामी दिया गया। उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज ने जिले की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुयोग्य लाभुकों को सुलभ तरीके से उपलब्ध कराये जाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ‘‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत कोडरमा जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 172 शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें कुल एक लाख पचहत्तर हजार चालीस आवेदन निबंधित किये गये, जिनमें से एक लाख दस हजार बहत्तर आवेदन का निष्पादन कर लिया गया है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘‘अबुआ आवास योजना’’ का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर अबतक कुल 49,672 (उन्नचास हजार छः सौ बहत्तर) आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त सभी आवेदनों में से प्रखण्ड स्तर पर सत्यापन के उपरांत कुल 20,366 (बीस हजार तीन सौ छियासठ) लाभुकों का सत्यापन कर उन्हें आवास का लाभ दिलाये जाने के लिए चिन्ह्ति किया गया है। साथ ही विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए शुरू की गई ‘‘गुरूजी क्रेडिट कार्ड‘‘ योजनान्तर्गत अबतक कुल 8914 (आठ हजार नौ सौ चैदह) आवेदन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जिनपर कार्रवाई की जा रही है। आयुष्मान भारत के अंतर्गत कोडरमा जिले में इस वित्तीय वर्ष में 13 हजार मरीज का ईलाज किया गया, जिसमें कुल चार करोड़ छिहत्तर लाख पैतालीस हजार राशि का संग्रहण हुआ। आयुष्मान के तहत ईलाज करने के मामले में कोडरमा जिला ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान पर है। साथ ही आमजनों के लिए चिकित्सीय सुविधा और बेहतर बनाये जाने के लिए जिला के सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/ स्वास्थ्य उपकेन्द्र का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। मनरेगा अंतर्गत 2023-24 में माह जनवरी 2024 तक 18 लाख 12 हजार मानव दिवस का सृजन किया गया है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 51.76 प्रतिशत रही। महिला भागीदारी में कोडरमा जिला, राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आय सृजन के उद्धेश्य से एक हजार एकड़ में बागवानी कराई गई है, जिसमें अब तक लगभग एक लाख फलदार पौधा रोपण किया गया है। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए इस जिला में पायलेट प्रोजेक्ट योजना के तहत 12जी पास छात्रा-छात्राओं को एजेन्सी के माध्यम से JEE Mains ,NEET, CLAT की तैयारी कराये जाने के लिए; माह फरवरी से जिला के दो विद्यालय परियोजना बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तुरबा गाॅधी बालिका उच्च विद्यालय में फरवरी माह से कक्षाए प्रारम्भ करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि लागोरी टीम झारखण्ड द्वारा गोवा में सम्पन्न 37वाॅ राष्ट्र खेल में कास्य पदक प्राप्त किया। सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि इस झारखण्ड टीम के 16 सदस्यों में से कोच सहित 11 खिलाड़ी कोडरमा जिला के ही हैं, जिन्होंने अपने खेल प्रतिभा को दिखाते हुए इस जिला का नाम रौशन किया है। जिला के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के साथ-साथ धात्री और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस मशीन के उपयोग से इस प्रकार के बच्चों एवं महिलाओं के पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाया जा सकेगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविरों में अबतक कुल 63,927 आमजनों की भागदारी हुई है एवं कुल 12,666 लोगों की स्वास्थ्य स्क्रनिंग कराई गई है तथा 3,225 आयुष्मान कार्ड भी निर्गत किये गये हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन, कृषि, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत, तथा अन्य विभागों की केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ समयबद्ध, पारदर्शी तरीके से लाभुकों तक पहुँचाये जाने के लिए जिला प्रशासन, निरंतर प्रयासरत है।

जिला पुलिस बल एवं एन.सी.सी कैडैटस व स्कूली बच्चों द्वारा किया गया मार्चपास्ट

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झारखंड सशस्त्र पुलिस (देवघर), जिला पुलिस कोडरमा प्रथम प्लाटुन, जिला पुलिस कोडरमा द्वितीय प्लाटुन, गृह रक्षा वाहिनी कोडरमा, वन आरक्षी कोडरमा, सैनिक स्कूल तिलैया डैम, सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरी तिलैया, मेरिडियन स्कूल झुमरी तिलैया, ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के द्वारा द्वारा मार्चपास्ट किया गया। साथ ही बैंड ग्रुप में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कोडरमा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया,सेक्रेट हर्ट स्कूल झुमरी तिलैया, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयनगर व मरकच्चो में बैंड का प्रदर्शन किया गया। परैड में सैनिक स्कूल तिलैया डैम ने प्रथम,

झारखंड सशस्त्र पुलिस (देवघर) ने द्वितीय व सीजवाहर नवोदय विद्यालय पुतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें माननीय विधायक कोडरमा, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रुप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Koderma News: जिले के बागीटांड स्टेडियम में किया गया गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 1

विभिन्न विभागों के द्वारा निकाली गयी झांकी

26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समारोह स्थल बागीटांड स्टेडियम में 10 विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन किया गया। डीआडीए, कोडरमा वन प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग , समग्र शिक्षा अभियान कोडरमा, परिवहन विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग , कृषि उद्यान एवं मत्स्य एवं पशुपालन विभाग, नगर पर्षद/नगर पंचायत कोडरमा व उत्पाद विभाग द्वारा झांकी निकाली गयी। झांकी में डीआरडीए को प्रथम, उत्पाद विभाग को द्वितीय और वन प्रमंडल को पुरस्कार दिया गया। उन्हें माननीय विधायक कोडरमा, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी व विभाग को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थितिः- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह कार्यक्रम में मुख्य रुप से विधायक डॉ नीरा यादव, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी समेत पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।