Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत CCTV के माध्यम से कोडरमा स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म से आर पी एफ पुलिस ने एक मोबाइल चोर को पकडा़

Koderma: दिनांक 20.08.23 को RPF KQR द्वारा कोडरमा रेलवे स्टेशन के CCTV फुटेज का अवलोकन करने के दौरान देखा गया की कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या 01 के हावड़ा एंड में सोये हुए व्यक्ति के पॉकेट से एक व्यक्ति मोबाइल चोरी कर रहा है | ऐसा करते हुए देखे जाने पर चोरी करने वाले व्यक्ति का CCTV के माध्यम से उसका हुलिया निकाला गया तथा उसे कोडरमा स्टेशन पर खोजबीन किया गया तो वह कोडरमा रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में स्थित फुट ओवर ब्रिज के निचे पाया गया | तत्पश्चात उसे पकड़ा गया तथा उसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम व पता कमरूद्यीन अंसारी, उम्र करीब 28 वर्ष, पिता- चुरामन मियॉ, ग्राम- कोन्ड्राटांड वार्ड सं0 16, पोखड़िया, पोस्ट- बलिया, थाना- बिरनी, जिला- गिरीडीह बताया । आगे उसके जींस के पॉकेट को चेक किया गया तो उसके पॉकेट से 04 एंड्रॉयड मोबाईल सेट तथा तीन सीम बरामद किया गया। बरामद मोबाईल तथा सीम के बारे में पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि एक मोबाईल को आज दिनांक 20.08.2023 को समय करीब 03:08 बजे रात्री में ही कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सं. 01 के पूर्वी छोर से एक सोये हुए यात्री के पास से चोरी किया हू तथा शेष मोबाईल को अलग-अलग दिनांक को कोडरमा स्टेशन पर सोये हुए यात्री तथा ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के पास से चोरी किया हू। व्यक्ति उपरोक्त को किसी भी यात्री का सामान चोरी करना कानूनी अपराध है से अवगत कराया गया तथा मौके पर ही कमरूद्यीन अंसारी के कब्जे से बरामद सभी मोबाईलों व सीम को जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया तथा जूर्म बताकर उसे गिरफ्तार किया गया । उक्त के बाबत राजकीय रेल पुलिस कोडरमा को सहायक उप निरीक्षक बशिष्ट नारायण यादव के द्वारा एक शिकायत पत्र देते हुए जब्त सभी सामानों के साथ गिरफ्तार अभियुक्त को राजकीय रेल पुलिस कोडरमा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया |