Skip to content
Advertisement

Koderma News: सेक्रेड हर्ट स्कूल बना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेक्रेड हार्ट स्कूल झुमरी तलैया और आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ के बीच रविवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में संपन्न हुआ। फाइनल मैच के पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए बेहतर मंच का खिलाड़ी भरपूर फायदा उठा रहे हैं। कोडरमा के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान के बल पर राज्य स्तर पर अपनी धमक दिखाई है। इस जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास की सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए समाज सेवी और व्यवसायी पप्पू सोनी तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश लाल सलूजा ने कहा की इस इस प्रकार के मंच से शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी आगे आने का अवसर प्राप्त होता है । ऐसे ही मंच से खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में बहुत आगे तक जा सकते हैं। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्षों से खिलाड़ियों के के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराने का भरसक प्रयास किया जाता रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन का यह प्रयास सराहनीय है। समारोह को अनील पांडे, विनोद विश्वकर्मा, मनोज सहाय पिंकू, अनिल सिंह, और सुनील जैन ने भी संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। समारोह की अध्यक्षता केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा व संचालन दिनेश सिंह और जय पांडे ने संयुक्त रूप से की।
(सेक्रेड हर्ट स्कूल ने आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ को 27 रन से हराया) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेक्रेट हार्ट स्कूल ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। जिसमें रजनीश में 26 रन, विशाल ने 22 रन और सोनू ने 21 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़ की ओर से अमीश ने 4 विकेट, बंटी ने दो विकेट और पंकज ने एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मधवाटांड़ की टीम 23.2 ओवर में 98 रन पर ढेर हो गई । जिसमें प्रवीण ने 26 रन, और अमिस ने 12 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए सेक्रेड हार्ट स्कूल की ओर से अभिनव ने चार विकेट और सोनू तथा अर्पित ने दो-दो विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए अभिनव कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैच की शुरुआत समाज सेवी पप्पू सोनी और अनिल पांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कर किया । मैच में अंपायर सुरेंद्र प्रसाद और अजय राणा तथा स्कोर सत्यम कुमार थे।

Advertisement
Advertisement

समारोह में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भव्य पारितोषिक वितरण किया गया।

कोडरमा के स्टेट प्लेयर अभय कुमार सिंह और सृष्टि कुमारी तथा लेवल वन ट्रेनर का सर्टिफिकेट प्राप्त अभिराज गौतम को सम्मानित किया गया। वहीं अंडर 14 टीम के खिलाड़ियों को फाइनल खेलने के लिए पुरस्कृत किया गया। इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जेपीएस स्कूल के प्रिंस कुमार ,मैन ऑफ द सीरीज विशाल कुमार को बेस्ट बैट्समैन रजनीश कुमार को और बेस्ट बॉलर का खिताब विशाल कुमार को दिया गया।
मौके पर कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी पप्पू सोनी ,अनिल पांडे, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह, अनिल सिंह, विवेकानंद चौधरी, मनोज सहाय पिंकू, सुनील जैन, टूर्नामेंट अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, आलोक पांडे ,उमेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, राकेश पांडे, सोनू खान ,ओमप्रकाश, तहसीन हुसैन, धर्मेंद्र कौशिक ,मुकेश प्रभाकर, समाजसेवी अरशद खान ,कबड्डी एसोसिएशन के धर्मेंद्र सिंह, तीरंदाजी संगठन के विशाल कुमार, वालीबॉल एसोसिएशन के राकेश पांडे, पिंटू शुक्ला,मुखिया धीरज कुमार, अज्जू सिंह, सैक्रेड हार्ट स्कूल के प्रमोद कुमार ,माधवाटांड़ स्कूल के दीपक यादव ,राजू यादव, विकास सिंह ,सुनील कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी शामिल थे।

Advertisement
Koderma News: सेक्रेड हर्ट स्कूल बना इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन 1