Skip to content
Advertisement

Koderma News: पिशाचिनी एक अदृश्य शक्ति वेव सीरीज का दूसरा एपिसोड हुआ रिलीज

Koderma :- कोडरमा में माइका फील्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे वेब सीरीज पिशाचिनी एक अदृश्य शक्ति का दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ। इस वेब सीरीज के लेखक व निर्देशक विश्व मोहन विराग है। जिनका मूवी झारखंड में खोरठा भाषा में सबसे पहला मूवी था।
इस वेब सीरीज के निर्माता दिलीप लाल यादव हैं।और इस वेब सीरीज में ज्यादातर स्थानीय कलाकार हैं जो कोडरमा हजारीबाग तथा कुछ बाहरी कलाकार जो बिहार सुल्तानगंज से हैं।
इस वेब सीरीज के अभिनेता दिलीप लाल यादव हैं वहीं अभिनेत्री कृतिका, प्रियंका,अनिल पांडे, दीपिका, श्रुति भदानी है। वहीं मुख्य खलनायक के रूप में राकेश पांडे हैं। संदीप यादव, विक्रम सिंह, अरविंद एकघरा और कुछ बाल कलाकार जैसे अरमान व अमन है।इस वेब सीरीज का शूटिंग लोकेशन स्थानीय जगहों का दिया गया है। जैसे कोडरमा घाटी, जवाहर घाटी, तिलैया डैम तथा कोडरमा की मनोरम वादियों में ही शूटिंग किया गया है। वहीं निर्देशक व लेखक विश्व मोहन विराग ने कहा कि इस वेब सीरीज को लोगो ने काफी पसंद किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य आकर्षण स्थानीय कलाकारों के ऊपर है। हम चाहते है कि स्थानीय कलाकार इस बैनर के माध्यम सेअपनी कला को प्रदर्शित कर ऊंची मुकाम तक पहुचे। वहीं निर्माता दिलीप लाल यादव ने कहा कि प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से ही इस माइका फील्ड इंटरटेनमेंट का निर्माण किया गया है। इसमें हमारी कोशिश रहती है कि स्थानीय कलाकार इसमें अपनी भूमिका निभाएं। उक्त बातें उन्होंने आयोजित प्रेसवार्ता में कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Koderma News: पिशाचिनी एक अदृश्य शक्ति वेव सीरीज का दूसरा एपिसोड हुआ रिलीज 1