Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: महर्षि कर्दम पार्क में सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ

zabazshoaib

Koderma: जिला परिषद अंतर्गत लक्खीबागी स्थित महर्षि कर्दम पार्क में सौंदर्यीकरण व सेवाओं का विस्तारीकरण का शुभारंभ उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव व उप विकास आयुक्त ऋतुराज द्वारा संयुक्त रूप से पूजा कर किया गया। उसके उपरांत उपायुक्त मेघा भारद्वाज, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव व उप विकास आयुक्त ऋतुराज व अन्य अतिथियों द्वारा महर्षि कर्दम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा पार्क में सेलिब्रेशन स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

Koderma News: महर्षि कर्दम पार्क में सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ 1

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ऋतुराज ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि कर्दम महर्षि पार्क को आकर्षक व पर्यटको को लुभाने के उद्देश्य से सुविधाओ का विस्तार किया गया। पार्क में तीन दुकान, सेल्फी पॉइंट,सेलिब्रेशन पॉइंट,महर्षि कर्दम प्रतिमा स्थल में शेड निर्माण,प्रतिमा व वाटर फाउंटेन,योगा प्लेस, रनिंग हॉर्टिकल्चर व पाथवे लाइटिंग का निर्माण किया गया है, जिसका आज माननीय अतिथियों के कर कमलों से शुभारंभ कर दिया गया।

Koderma News: महर्षि कर्दम पार्क में सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ 2

उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का यह पार्क पर्यटको और सैर सपाटा करने वालों के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन भी इस पार्क को बेहतर बनाने के लिए योजना तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कर्दम पार्क की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और यह लोकेशन पॉइंट के रूप में भी जाना जा रहा है।

Koderma News: महर्षि कर्दम पार्क में सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ 3

जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि जिला परिषद क्षेत्र में पार्क निर्माण के बाद लगातार इसे बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कोडरमा के लोगों को इस पार्क में बड़े शहरों की तरह सुविधा मिले, इसके लिए जिला परिषद योजना बनाकर सुविधाओ का लगातार विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि पर्यटको को बेहतर सुविधा मिलेगा, तो निश्चित तौर पर बोर्ड को राजस्व भी प्राप्ति होगी।

Koderma News: महर्षि कर्दम पार्क में सेल्फ़ी-सेलिब्रेशन पॉइंट और वाटर फाउंटेन का शुभारंभ 4

उपस्थिति:- इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला परिषद् उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, शांति प्रिया, केदार यादव, समेत अन्य मौजूद रहे।