Skip to content

Koderma News: शिप्रा एक्सप्रेस के कोच अटेंडेंट ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पांच गिरफ्तार

Koderma: भारतीय रेलवे हमेशा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के प्रयास में लगी रहती है। लेकिन कई बार कुछ रेलकर्मी ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे पूरे रेलवे विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला रविवार को कोडरमा जंक्शन पर देखने को मिला। जहां ट्रेन के कोच अटेंडेंट के द्वारा दो यात्रियों को कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर दौड़ा-दौड़कर पिटाई की गई। बिहार के गया निवासी पंकज कुमार और सुमन कुमार गया जंक्शन से साधारण टिकट लेकर शिप्रा एक्सप्रेस से हावड़ा जंक्शन तक के लिए यात्रा करने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गया जंक्शन पर शिप्रा एक्सप्रेस के टीटी से अपने साधारण टिकट को दिखाते हुए एसी कोच में सीट खाली होने पर टिकट को अपग्रेड करने की गुजारिश की। इस पर टीटी ने एसी कोच में सीट उपलब्ध नहीं होने की जानकारी देते हुए दोनों व्यक्तियों को साधारण कोच में सफर करने की सलाह दी। इसी दौरान दोनों के पास शिप्रा एक्सप्रेस का एक कोच अटेंडेंट पहुंचा और उन्हें एसी कोच के बी1 और बी 2 में सीट दिलाने का प्रलोभन देकर दोनों को एसी कोच में चढ़ा लिया। इसके बाद कोच अटेंडेंट दोनों यात्रियों को सामान रखने वाली जगह पर बिठाकर टीटी के पास सीट कंफर्म करने चला गया लगभग 20 मिनट के बाद कोच अटेंडेंट वापस दोनों यात्रियों के पास पहुंचा और बताया की सीट खाली नहीं है। यदि सीट चाहिए तो प्रति व्यक्ति 3000 रुपये देने होंगे। इसके बाद दोनों यात्रियों को संदेह हो गया कि उनके साथ गलत हो रहा है। टीटी ने उन्हें कोडरमा स्टेशन पर उतरकर साधारण कोच में यात्रा करने की सलाह दी। जैसे ही दोनों यात्री कोडरमा स्टेशन पर उतरे कि पीछे से 7 से 8 कोच अटेंडेंस उतरे और बेल्ट खोलकर प्लेटफार्म पर दोनों यात्रियों की पिटाई करने लगे। इस दौरान कोच अटेंड के द्वारा लात और बेल्ट से मारपीट की गई। घटना के बाद यात्रियों ने जीआरपी कोडरमा को आवेदन दिया। मारपीट के दौरान के द्वारा उनका चप्पल, चश्मा के अलावे पर्स छीन लिया गया जिसमें एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 6450 रुपये थे। कोडरमा स्टेशन से शिप्रा एक्सप्रेस के खुलने के बाद कोच अटेंडेंट के द्वारा मारपीट के शिकार हुए दोनों यात्री पंकज कुमार और सुमन कुमार ने इसके शिकायत जीआरपी कोडरमा से किया। जिसके बाद जीआरपी कोडरमा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोमो जंक्शन से घटना को अंजाम देने वाले पांच कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया। इनमें कोच अटेंडेंट मध्य प्रदेश निवासी नीरज राजक, यशवंत मेहरा, अभिषेक विश्वकर्मा, आदर्श सिंह और उत्तर प्रदेश निवासी हरिशंकर दुबे शामिल हैं। मामले को लेकर जीआरपी कोडरमा में प्राथमिक आदर्श कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।