Koderma। जे जे कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह निवर्तमान जिला अध्यक्ष झारखंड छात्र मोर्चा के मो. सद्दाम ने “आपकी योजना ,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना को अहर्ता रखने वाले जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के प्रत्येक छात्रा को आसानी से उसका लाभ मिल सके उसके लिए छात्र नेता मो.सद्दाम ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से छात्राओं को हो रही परेशानीयो से अवगत कराया। छात्र नेता ने प्राचार्य से कहा कि उन परेशानियों को अविलंब दूर करते हुए एक विशेष मुहिम के तहत इसे कार्य को संपन्न करने के लिए आग्रह किया। छात्राओं के आवेदन पर पत्रांक संख्या दर्शाते हुए हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा। तत्पश्चात प्राचार्य ने मामला को संज्ञान लेते हुए समस्या निदान हेतु कर्मचारियों को निर्देश दिया। मो. सद्दाम ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री जी ने झारखंड के किशोरियों और छात्राओं को मजबूत एवं समृद्ध बनाने के लिए पारित किया जिसका मुख्य उद्देश्य
• बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ना.
• आर्थिक तौर पर शादी ब्याह के लिए मदद करना.
• लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना व उनके भविष्य को उज्जवल करना.
• महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना.
• किशोरियों के स्वास्थ्य एवं वैयक्तिक् स्वच्छता में सहायता करना.
जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान रखते हुए वृहद पैमाने पर उसका लाभ किशोरियों और छात्राओं को माननीय मुख्यमंत्री देना चाहते हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान, झारखंड छात्र मोर्चा के निवर्तमान सह सचिव ताज रजा खान, आकाश कुमार आदि मौजूद थे