Skip to content
Advertisement

Koderma News: उरवां मोड़ और चाराडीह में जिला प्रशासन बनायेगा पार्क

zabazshoaib

Koderma: कोडरमा जिला के चाराडीह स्थित पशु चिकित्सालय के बगल स्थित कानगो बिगहा मौजा की सरकारी जमीन पर डेढ़ एकड़ की भूमि पर पार्क का निर्माण होगा। जबकि झील रेस्टोरेंट उरवां के सामने भी पार्क का निर्माण कराया जाएगा। पार्क निर्माण के लिए बनाए गए डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति के लिए भवन निगम विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

Advertisement
Advertisement


चाराडीह तालाब का सौंदर्यकरण के लिए भी राशि की डिमांड विभाग से किया गया है। तिलैया डैम में भी पर्यटन को बढावा देने कई कदम उठाए जा रहें हैं। करीब 24 लाख की लागत से आठ सीटर स्पीड बोट मंगाया गया है। लाईफ बोर्ड फोर रेस्क्यु भी 10 लाख की लागत से मंगाया गया है। वाटर गेम के लिए 50 सेफ्टी जैकेट भी मंगाई गई है। इसके अलावा कई अन्य सामग्री भी मंगाई गई है। इसका संचालन के लिए पूर्व में हीं 10 स्थानीय युवकों को ट्रेनिंग दी गई है। इनके द्वारा हीं इसका संचालन किया जाएगा।

Also read: Koderma News: कोडरमा, हजारीबाग से होकर चलेगी मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, जाने क्या है टाइम टेबल

Advertisement
Koderma News: उरवां मोड़ और चाराडीह में जिला प्रशासन बनायेगा पार्क 1