Koderma: झुमरीतिलैया :- तिलैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के किनारे करमा में स्थित उमानाथ मंदिर में बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे एक व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जीतवाहन उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए लोगों से घटना की जानकारी ली।एसडीपीओ ने बताया कि मंदिर के पुजारी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे मंदिर में पूजा करने के बाद वह बगल की एक दुकान पर चाय पीने गए थे।इसी दौरान 10 मिनट के भीतर एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिसमें मंदिर में लगे विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा पर हज़ारों रुपये की चांदी के मुकुट की चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे युवक की एक तस्वीर पास के एक दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस की टीम चोरी की घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन गुप्ता, सीओ गिरेन्द्र टूटी भी मौजूद थे।बीडीओ सुमसन गुपता ने मंदिर कमेटी के सदस्य मनोज गुप्ता, अनिल यादव आदि से मंदिर में सीसी टीवी कैमरा लगाने की बात कही। जिस पर सदस्यों ने शीघ्र सीसीटीवी लगाने की बात कही।
[adsforwp id="24637"]