Skip to content
Advertisement

Koderma News: सांसद खेल महोत्सव के फुटबॉल और वॉलीबॉल में रोमांचक फाइनल,विजेताओं को किया गया सम्मानित

zabazshoaib

Koderma /Jhumri Telaiya:- सांसद खेल महोत्सव के अंतिम दिन सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल का फाइनल मुकाबला खेला गया। बॉयज़ के फुटबॉल में वाइबीसी झुमरी तिलैया और चाराडीह के बीच हुए मुकाबले में वाइबीसी ने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। बबलू राणा ने एक गोल व दिव्यांशु राणा ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दो गोल किए।
दिव्यांशु राणा को मैन ऑफ द मैच जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब चाराडीह के आनंद कुमार को मिला।

Advertisement
Advertisement

Koderma: बालिकाओं में ढाब ने पेनल्टी पर दर्ज की जीत

बालिकाओं के फुटबॉल मुकाबले में ढाब और थाम के बीच खेले गए फाइनल में ढाब ने पेनल्टी के जरिए जीत दर्ज की। इस मैच में अंशु यादव को मैन ऑफ द मैच और पिंकी यादव को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

वॉलीबॉल में बीएड कॉलेज डोमचांच का दबदबा

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बीएड कॉलेज डोमचांच ने खिताब अपने नाम किया,जबकि रनर-अप सेक्रेड हार्ट स्कूल रहा

कबड्डी से लेकर राइफल शूटिंग तक विजेताओं का सम्मान

कार्यक्रम में कबड्डी,राइफल शूटिंग,बैडमिंटन,गतका,जूडो,लगोरी और खो-खो जैसे खेलों के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसदअन्नपूर्णा देवी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने का निरंतर प्रयास हो रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन देशभर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने में हमारे युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रगति करना आवश्यक है। हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को अवसर देना है ताकि वे अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन पिछले चार वर्षों से हो रहा है। गिरिडीह जिले में भी जल्द ही एक और कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश देखते ही बनता था।केंद्रीय मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ें और देश को गर्व का अहसास कराएं।
मौके पर विधायक डॉ. नीरा यादव, रमेश सिंह, लक्ष्मण यादव, अनुप जोशी, राजकुमार यादव,मयंक यादव, सतनारायण यादव, प्रो. राजेश सिंह,शिवेंद्र नारायण सिन्हा,नितेश चंद्रवंशी, वीरेंद्र मेहता, संजय शर्मा, कृष्ण बरहपुरिया,चंद्रशेखर जोशी,
बंटी सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह,मनोज सिंह, धीरज पाण्डेय, कुंदन राणा, शैलेन्द्र सिंह,रमेश यादव, अर्जुन यादव, बासुदेव यादव, विजय राय,रवि यादव, राजेश सिंह,मनोज साव सहित सैकड़ो की संख्या मे खेल प्रेमी मौजूद थे।

Advertisement
Koderma News: सांसद खेल महोत्सव के फुटबॉल और वॉलीबॉल में रोमांचक फाइनल,विजेताओं को किया गया सम्मानित 1