Koderma: जेजे कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई वही टेम्पो सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक बोकारो से निकलकर बरही-तिलैया के रास्ते बिहार जाने क्रम में जेजे कॉलेज के समीप सड़क पर खड़े टेम्पो एवम टोटो में टक्कर मार दी।
वहीं पास में दर्जनों छात्र खड़े थे, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक चालक सड़क पर खड़ा एक ऑटो में टक्कर मारते हुए पेड़ से जा टकराया। पेड़ से टकराते ही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक जितेंद्र रजक की मौत हो गई। उपचालक लक्ष्मी रजक घायल हो गया। दुर्घटना में घायलों की पहचान दामोदर राम, विमला देवी डंडाडीह, जयनगर निवासी, हरीश वर्मा पिता बालेश्वर महतो, रणवीर पिता, रंजीत कुमार के रूप हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही कोडरमा थाना प्रभारी पुलिस अरविंद कुमार बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भिजवाया।