Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News: लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे मे लेकर पैसों की ठगी का वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Koderma: पुलिस अधीक्षक को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई की साईबर अपराधियों का एक गिरोह कोडरमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेकोबार में सक्रिय होकर लड़कियाँ उपलब्ध करानें के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा द्वारा, प्रवीण पुस्कर अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए इस गिरोह के 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाईल फोन की जाँच करने पर इनके मोबाईल फोन में कई सारी लड़कियों के अश्लील/फर्जी फोटो एवं विडियो भी मिले हैं, जिसे दिखाकर इन अभियुक्तों द्वारा स्कॉर्ट गर्ल सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर लोंगों को झांसे में लेते हुए पैसों की ठगी करते थे. साथ ही इनके पास से मिले कुछ मोबाईल फोन में वॉइस चेंजर एप भी पाये गये हैं, जिसके माध्यम से ये लड़कियों की आवाज में बात कर लोंगों को झांसा देते थे. जाँच में यह भी पाया गया कि इनके झांसे में आये लोगों को ये अभियुक्त वीडियो कॉल कर फर्जी अश्लील विडियो दिखाकर, वीडियो कॉल का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसों की ठगी करते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोबाईल फोन, 01 टैब, 09 सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के 10 अरूकार्ड, 02 चेकबुक, 02 आधार कार्ड एवं 55000/- रुपए नकद राशि बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में कोडरमा थाना कांड संख्या 228/23 दिनांक-28.12.2023 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई. गिरफ्तार अभियुक्त 1. सचिन कुमार, उम्र- 20 वर्ष, पिता- राजकुमार मंडल, 2. दीपक कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता- सुभाष प्रसाद। दोनों बेकोबार, थाना व जिला- कोडरमा के रहने वाले हैं। इन से जप्त सामग्री 11 मोबाईल फोन, 1 टैब, 9 सिम कार्ड, 10 अरूकार्ड, 2 चेकबुक, 2 आधार कार्ड, 55000 रूपए नगद हैं। छापेमारी में शामिल दल पु०नि० द्वारिका राम, प्रभारी कोडरमा थाना.