Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma News:  कोडरमा के होटल में अंधाधुंध फायरिंग से दो लोगों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

News Desk

Koderma: कोडरमा थाना अंतर्गत बागीटांड स्थित शांति मोटल में गोलीबारी की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वही इस घटना के बाद रेस्टोरेंट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक कोडरमा के बागीटांड में 22 जून शाम 5:00 बजे बिहार से आए हुए नशेड़ी अपराधियों ने होटल में खाने पीने के साथ नशा भी किया और पैसे के लेनदेन को लेकर एक दूसरों से कहा सुनी हुई। उस समय वे लोग वहां से चले गए, दोबारा लगभग 8:30 बजे रात्रि को हथियार से लैस हो कर अपराधी आए एवं होटल संचालक और स्टाफ को गोली मार दी। जिसमें होटल संचालक मो. नसीम पिता अब्दुल सत्तार जलवाबाद निवासी एवं होटल में काम करने वाले मो. राजन पिता रियाजुद्दीन उर्फ लाल बाबू निवासी जलवाबाद कोडरमा  हैं।
शांति मोटल नाम का रेस्टोरेंट बागीतांड में चलाते हैं यहीं पर सरकार के द्वारा एक विदेशी शराब दुकान लगाई गई है जहां बिहार से अपराधी प्रवृत्ति के लोग बॉर्डर पर कर बॉर्डर पार करके कोडरमा आते हैं और वहीं के दुकान से शराब लेते हैं और अगल-बगल के ही होटल में खाना पीना कर ऐसी ही लड़ाई करते हैं झगड़ा बराबर करते हैं 22 जून 2024 को बिहार से आए हुए चार-पांच अपराधी प्रवृत्ति के लोग जो नशा करने हेतु आए हुए थे शराब खरीद कर होटल में खाए पिए पैसे को लेकर कहां सुनी हुई जिस कारण प्लानिंग करके दोबारा चार-पांच लोग शांति मोटर आए और यह घटना करके हथियार लहरा के कार में बैठकर बिहार की ओर भाग गए।  घटना के बाद गोलीकांड के बारे में पता चलने पर सैकड़ो लोग बागीटांड पहुंचकर रोड जाम कर दिया और रास्ते पर टायर जला दिए। वहीं पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगे। वहीं घटनास्थल भारी संख्या में पुलिस बल होटल पहुंची और मामले की जांचे कर रही है।