Koderma: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए गए राजनीतिक षड्यंत्र के विरुद्ध खिलाफ जिला कांग्रेस कार्यालय से झुमरीतिलैया के झंडा चौक तक पैदल मार्च का आयोजन किया गया.
उक्त कार्यक्रम के दौरान कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान ने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता पर फैसला यथवत रखने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि राहुल जी की दो बातें याद रखिये उन्होंने कहा था सच बोलने की हर क़ीमत चुकाने को मैं तैयार हूँ और नरेंद्र मोदी से मैं डरता नहीं। जनता के बीच राहुल जी के बढ़ते क़द और विश्वसनीयता ने सत्ताग्रहियों की नींद उड़ा रखी है। इन्हीं दो बातों के कारण और गौतम अडानी के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ और जनता के हित की आवाज़ उठाने की अगर यही क़ीमत है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं । जनता की अदालत जब फैसला सुनाएगी सत्ताग्रहियों और सत्याग्रहियों के बीच लड़ाई में जीत हमेशा सत्याग्रहियों की होगी। मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश प्रवक्ता ईश्वरानंद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी के साथ जो अन्याय हो रहा है उसे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे हम लोग सदन से सड़क तक इस अन्याय के खिलाफ लगातार विरोध करते रहेंगे वंही कांग्रेस नेता सईद नसीम ने कहा झूठ के अंधेरे में राहुल गांधी सच का वो दिया हैं, जिससे तानाशाह घबराता है। भारत को सही मायने में किसी समझा तो वह राहुल गांधी है उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश सचिव नारायण वर्णवाल प्रदेश जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता प्रतिनिधि तुलसी मोदी विशेष आमंत्रित सदस्य झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी बेवी सिन्हा फैयाज अब्बू केसर सरवन सिंह जिला उपाध्यक्ष राम लखन पासवान जिला उपाध्यक्ष सुषमा पांडे ह्रदय नारायण मिश्रा वजीर यादव अरविंद सिंह सूरज यादव उमेश कुमार सुंदर दास राजकुमार जमाल खान सुभान अली सुरेंद्र झा दिलीप राम इत्यादि से को कांग्रेस जन उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाएं.
Also read: Koderma News: बैंक व जेएसएलपीएस आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का निस्तारण करें:उप विकास आयुक्त