Skip to content

Koderma News: प्रोजेक्ट रेल 3.0 के तहत सरकारी विद्यालय में साप्ताहिक टेस्ट शुरू, बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

zabazshoaib

Koderma: उपायुक्त कोडरमा की पहल से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में संस्थागत न गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल विकसित करने हेतु कई कार्य किये गये हैं, जहां शिक्षा विभाग व शिक्षकों को विद्यालय के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। सभी विद्यालयों में समय-समय पर बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है। इसी कड़ी में आज “प्रोजेक्ट रेल 3.0”

Advertisement
Advertisement
के तहत जिले के करीब सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9वीं व 10वीं के छात्र- छात्राओं का सप्ताहिक टेस्ट लिया गया। बच्चों का आज गणित और विज्ञान विषय का टेस्ट लिया गया। प्रोजेक्ट रेल के तहत हो रहे इस साप्ताहिक टेस्ट में बच्चों ने बढ़-चढकर भाग लिया। ज्ञात हो कि प्रश्नपत्र का पैटर्न स्कूल की वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षकों की गठित टीम द्वारा तैयार किया गया था। साथ ही टेस्ट के पश्चात शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रश्न पत्र का पैटर्न व सही उत्तर बताया गया।

Koderma News: प्रोजेक्ट रेल 3.0 के तहत सरकारी विद्यालय में साप्ताहिक टेस्ट शुरू, बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया 1

Also read: Koderma News: कोडरमा का लाल आमिर INDIAN ARMY की ट्रेनिंग लेकर लौटा, धूमधाम से गांव वाले लेने पहुंचे