Koderma मरकच्चो: बीते शुक्रवार को प्रखंड के बेरहवा जंगल स्थित कर्मा धाम में झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी पहुंचकर खूब उत्पात मचाया। दिन होने की वजह से प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी श्रद्धालु काफी संख्या में पूजा पाठ करने पहुंचे थे। पूजा पाठ कर वे वही खाना बनाने की तैयारी में थे। इसी दौरान एक हाथी पहुँच गया। हाथी को देख लोग सुरक्षित स्थान में भागने लगे। इस दौरान हाथी श्रद्धालुओं के द्वारा खाना बनाने के लिए लाये गए खाद्य सामाग्री को खाया व बर्बाद कर दिया। वही हांथी घरों में घुस घुस कर खाने की तलाश कर रहा था। लोग कर्मा धाम से दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे। इतना ही नहीं श्रद्धालुओं में पहुंचे बच्चों को भी अभिभावक हाथी दिखने में माशगुल देखे गए। हाथी देख श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई और सभी इधर-उधर भागने गए। हाथी बेरहवा जंगल में ही अपना बसेरा बना लिया है।

Koderma News: जंगली हाथी ने कर्माधाम में जमकर मचाया उत्पात

