
Koderma: परियोजना बालिका विद्यालय, कोडरमा में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य बालिकाओं को डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन व्यवहार, और साइबर अपराधों से आत्मरक्षा हेतु जागरूक करना था।
इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन साइबर सेल, एसपी ऑफिस कोडरमा के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में अक्षय कुमार (साइबर सेल, एसपी ऑफिस कोडरमा), एसआई अभिमन्यु पडिहारी, एसआई हेमा कुमारी, तथा अर्चना ज्वाला (प्रभारी, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर, वन स्टॉप सेंटर) ने भाग लिया और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
विशेषज्ञों ने छात्राओं को साइबर बुलिंग, फिशिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड, और निजी डेटा की सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, ऑनलाइन खतरों से निपटने और कानूनी सहायता प्राप्त करने के उपाय भी बताए गए।
विद्यालय की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल-जवाब सत्र में अपनी जिज्ञासाएं भी साझा कीं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ बालिकाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
