Koderma: जिला प्रशासन कोडरमा की पहल से जिले में पहली बार वृहत रूप में दिनांक 23 एवं 24 जनवारी 2024 को ब्लॉक मैदान झुमरी तिलैया, कोडरमा में पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने ब्लॉक मैदान झुमरी तिलैया कोडरमा का भ्रमण कर पुस्तक मेला की तैयारी का जायजा लिया। इस क्रम में उपायुक्त ने सभी तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेहतर तैयारी करें। बता दें कि इस मेले में प्रवेश पूर्णयता: निःशुल्क है। इसमें लगभग दो दर्जन प्रकाशक के द्वारा विभिन्न प्रकार के पुस्तकों जैसे- स्कूली किताबें, प्रतियोगिता परीक्षा, कहानी, उपन्यास, साहित्य इत्यादि के साथ भाग लेगें। साथ ही इस पुस्तक मेला में दोनों दिन विभिन्न प्रकार के गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी अयोजन किया गया है। पुस्तक मेला में पुस्तक दान हेतु स्टॉल भी लगाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति, प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता पुस्तकों का दान भी कर सकते है। जिलावासियों के साथ साथ छात्रों से अपील है कि पुस्तक मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मेला को सफल बनाएँ। मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक व अन्य मौजूद रहे।
[adsforwp id="24637"]