Koderma: जयनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत भवन जयनगर मे शुक्रवार को सर्व सम्मति में उपस्थित लोगो के बीच महिला समाज विकास समिति का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष का चुनाव करके पूर्व मुखिया अजमेरी खातून को अध्यक्ष बनया गया वही सचिव आरती देवी को बनया गया जिसमे महिला समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जयनगर पूर्वी पंचायत के अंतर्गत चौक चौराहे पर कोई व्यक्ति बाजार मोहल्ला या गली में शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई महिला समिति के द्वारा किया जाएगा.
स्वच्छता से संबंधित महिलाओं ने स्वच्छता पंचायत बनाने के लिए शपथ लिया और लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया खुले में शौच करने वाले के प्रति जुर्माना तथा कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया और प्लास्टिक बंदी करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया तथा दहेज बंदी रोकने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और स्कूल आंगनबाड़ी जागर शिक्षा के प्रति देखरेख करने का निर्णय लिया तथा स्कूल बंद होने के बाद कुछ बच्चे द्वारा कुछ नशा वगैरह स्कूल कैंपस में जो करते हैं उस पर काबू पाने के लिए निर्णय लिया गया और गरीब लाचार लोगों को राशन कार्ड पेंशन तथा अन्य लाभ दिलाने का निर्णय लिया गया.
खास तौर पर महिला समिति द्वारा दारूबंदी वगैरा से संबंधित लिखित आवेदन भी जयनगर थाना को दिया गया इस दौरान स्थानीय मुखिया कौशर खान ज्योति देवी, मालती देवी, अनरवा देवी, मधु देवी, कल्पना देवी, गीता देवी, द्रोपति देवी,सकीना खातून आदि ग्रामीण मौजूद थे.