

Koderma: झारखण्ड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के मार्गदर्शन अनुसार Jharkhand@25 थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इसी क्रम में राज्य स्थापना दिवस समारोह एवं राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर, विगत वर्ष की भाँति, “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जाएगा।
इस संदर्भ में उपायुक्त Koderma ऋतुराज ने कार्यक्रम के सुचारु संचालन हेतु दिशा-निर्देश जारी किए हैं। “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम इस वर्ष 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
शिविरों में आवेदनों की प्राप्ति तथा उनका त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इनमें जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता अभियान, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना आदि प्रमुख योजनाएँ शामिल हैं।
साथ ही राज्य सरकार द्वारा सैचुरेशन मोड में लागू की जा रही सभी योजनाओं हेतु छूटे हुए योग्य व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा शिविरों में योजनाओं से संबंधित लाभों/परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक (CFR) एवं व्यक्तिगत (ICR) वन पट्टा हेतु आवेदन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, झारखंड आन्दोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग से संबंधित प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं के आवेदन शिविरों में लिए जाएंगे।
ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण
प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण करते हुए समाधान/निष्पादन से संबंधित दस्तावेज तथा आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर जिन मामलों का त्वरित निवारण किया जाएगा, उनमें राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन, जन्म/मृत्यु प्रमाण-पत्र में संशोधन, आधार/राशन कार्ड में संशोधन तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतें शामिल हैं।
उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने पंचायत/वार्ड में निर्धारित तिथि पर पहुँचें तथा अपने हक और लाभ प्राप्त करने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुक तथा बिरहोर परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना जिला प्रशासन कोडरमा की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पंचायत/वार्ड स्तर पर “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत कोडरमा जिले में तिथिवार शिविरों का आयोजन
दिनांक 21.11.2025 को सतगावां प्रखंड के शिवपुर, डोमचांच प्रखंड के धरगांव, कोडरमा प्रखंड के मेघातरी, चंदवारा प्रखंड के बेंदी, जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी एवं जयनगर पश्चिमी तथा मरकच्चो प्रखंड के बरियारडीह (बिरहोर टोला) पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त नगर परिषद झुमरी तिलैया तथा नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के वार्ड नंबर 01 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 22.11.2025 को सतगावां प्रखंड के बासोडीह, डोमचांच प्रखंड के बेहराडीह, कोडरमा प्रखंड के इंदरवा, चंदवारा प्रखंड के बेंदी (बिरहोर टोला), जयनगर प्रखंड के ककरचोली एवं चेहाल, तथा मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 02 (तिलैया बस्ती बिरहोर टोला), नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 01 (बिरहोर टोला मरियमपुर) तथा नगर पंचायत डोमचांच के वार्ड संख्या 02 में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
दिनांक 24.11.2025 को सतगावां प्रखंड के राजावर, डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह (बिण्डोमोह) एवं मसनोडीह (जियोरायडीह), कोडरमा प्रखंड के पुरनानगर, चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पूर्वी, जयनगर प्रखंड के सतडीहा तथा मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त नगर परिषद झुमरी तिलैया एवं नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 02 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 25.11.2025 को सतगावां प्रखंड के माधोपुर, डोमचांच प्रखंड के बगड़ो, कोडरमा प्रखंड के बेकोबार उत्तरी, चंदवारा प्रखंड के उरवां, जयनगर प्रखंड के योगियाटिल्हा तथा मरकच्चो प्रखंड के महुगांय पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया तथा नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के वार्ड संख्या 03 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 26.11.2025 को सतगावां प्रखंड के कटैया (बिरहोर टोला खैराकला), डोमचांच प्रखंड के कुंडीधनवार, कोडरमा प्रखंड के बेकोबार दक्षिणी, चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह, जयनगर प्रखंड के तिलोकरी एवं खरियोडीह तथा मरकच्चो प्रखंड के तेलोडीह पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया तथा नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के वार्ड संख्या 04 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 27.11.2025 को सतगावां प्रखंड के कटैया, डोमचांच प्रखंड के ढाब बिरहोर टोला, ढोढाकोला (जमुनिया) एवं ढोढाकोला (नलवा), कोडरमा प्रखंड के पाण्डेयडीह, जयनगर प्रखंड के कटहाडीह एवं हीरोडीह तथा मरकच्चो प्रखंड के मुर्कमनाय पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 05 एवं 06 तथा नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 05 में भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 28.11.2025 को सतगावां प्रखंड के समलडीह, डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया, कोडरमा प्रखंड के खरकोटा, चंदवारा प्रखंड के कांको, जयनगर प्रखंड के नईटांड तथा मरकच्चो प्रखंड के सिमरिया पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 07, नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 01 (बिरहोर टोला फुलवरिया) तथा नगर पंचायत डोमचांच के वार्ड संख्या 05 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 29.11.2025 को डोमचांच प्रखंड के खरखार, कोडरमा प्रखंड के लोकाई, जयनगर प्रखंड के डण्डाडीह तथा मरकच्चो प्रखंड के जामू पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 08 एवं 09 तथा नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 06 में शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 01.12.2025 को डोमचांच प्रखंड के मसमोहना, कोडरमा प्रखंड के कोलगरम, चंदवारा प्रखंड के बिरसोडीह, जयनगर प्रखंड के बेको तथा मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 10 तथा नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 06 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 02.12.2025 को डोमचांच प्रखंड के जानपुर, कोडरमा प्रखंड के लोकाई (बिरहोर टोला), चंदवारा प्रखंड के कांटी, जयनगर प्रखंड के पिपचो तथा मरकच्चो प्रखंड के कादोडीह पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 11 व 12, नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के वार्ड संख्या 07 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 03.12.2025 को सतगावां प्रखंड के अंबाबाद, डोमचांच प्रखंड के पारहो, कोडरमा प्रखंड के कौआवर गझंडी, जयनगर प्रखंड के गोहाल तथा मरकच्चो प्रखंड के पपलो पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 13 तथा नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के वार्ड संख्या 08 में भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 04.12.2025 को सतगावां प्रखंड के अम्बाबाद (बिरहोर टोला खवासडीह), डोमचांच प्रखंड के काराखुट, कोडरमा प्रखंड के इंदरवा चितरपुर, चंदवारा प्रखंड के खांडी, जयनगर प्रखंड के रूपयाडीह तथा मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। साथ ही नगर परिषद झुमरी तिलैया के वार्ड संख्या 14 एवं 15 तथा नगर पंचायत कोडरमा के वार्ड संख्या 09 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 05.12.2025 को सतगावां प्रखंड के मरचोई, डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार, कोडरमा प्रखंड के चाराडीह, चंदवारा प्रखंड के बड़कीधमराय, जयनगर प्रखंड के तेतरोन तथा मरकच्चो प्रखंड के डगरनवा पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 16, कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 06.12.2025 को सतगावां प्रखंड के टेहरो, डोमचांच प्रखंड के मधुवन, कोडरमा प्रखंड के कौवावर गझंडी (बिरहोर टोला), चंदवारा प्रखंड के भोण्डो, जयनगर प्रखंड के खरियोडीह (बिरहोर टोला) गड़याई तथा मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 एवं 18 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 08.12.2025 को सतगावां प्रखंड के ईटाय, डोमचांच प्रखंड के बगरीडीह, कोडरमा प्रखंड के पथलडीहा, चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पश्चिमी तथा जयनगर प्रखंड के कटीया पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 तथा कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 09.12.2025 को सतगावां प्रखंड के राजाबर (बिरहोर टोला), डोमचांच प्रखंड के ढोढाकोला, कोडरमा प्रखंड के करमा, चंदवारा प्रखंड के थाम, जयनगर प्रखंड के गडगी तथा मरकच्चो प्रखंड के दशारोखुर्द पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 20 एवं 21, कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में भी शिविर आयोजित किए जाएंगे।
दिनांक 10.12.2025 को सतगावां प्रखंड के नावाडीह, डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह, कोडरमा प्रखंड के झुमरी, जयनगर प्रखंड के घरौंजा तथा मरकच्चो प्रखंड के पुरनानगर पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 22, कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 11.12.2025 को सतगावां प्रखंड के मीरगंज, डोमचांच प्रखंड के मसनोडीह, कोडरमा प्रखंड के डुमरडीहा, चंदवारा प्रखंड के पथलगढा तथा जयनगर प्रखंड के तमाय पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 एवं 24 तथा कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 12.12.2025 को सतगावां प्रखंड के खूटटां, डोमचांच प्रखंड के ढाब, कोडरमा प्रखंड के लरीयाडीह, चंदवारा प्रखंड के आरागारो, जयनगर प्रखंड के कंन्द्रपडीह तथा मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो दक्षिणी पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 25 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में भी शिविर आयोजित होगा।
दिनांक 13.12.2025 को सतगावां प्रखंड के कोठियार, डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह, कोडरमा प्रखंड के जरगा तथा जयनगर प्रखंड के करियावां पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। इसके अतिरिक्त झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 26 एवं 27 तथा कोडरमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में भी शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 15.12.2025 को सतगावां प्रखंड के कोठियार (बिरहोर टोला दोनैया), डोमचांच प्रखंड के नावाडीह, कोडरमा प्रखंड के छतरबर, चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी, जयनगर प्रखंड के नईटांड (बिरहोर टोला मसोंधा) तथा मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो दक्षिण (बिरहोर टोला तेलियामारन) पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 28 तथा डोमचांच नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में भी शिविर आयोजित होगा।









