Koderma: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुसार कोडरमा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशरफ अली के नेतृत्व मे LIC और SBI के सामने मगंलवार को झुमरी तिलैया झंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अशरफ अली ने कहा अडानी के द्वारा जो घोटाला हुआ है संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संयुक्त पीठ के द्वारा जांच की मांग करता हूं. विरोध प्रदर्शन में गरीबों का शोरूष बंद करो, अडानी अंबानी का दलाली बंद करों और केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी.
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित युवा कांग्रेस प्रदेश उपअध्यक्ष कुमार रौशन जी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव ग़ालिब इक़बाल जी, झारखंड प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू,जिला महासचिव संतोष यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के युवा नगर अध्यक्ष सोनू वारसी, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष अरमान खान, गालिब हसन, मो कासिम , युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार दास, जमाल अंसारी, प्रवीण कुमार, रिजवान खान, रुस्तम अली, पिंटू कुमार अभिषेक कुमार, हसन इमाम , विष्णु यादव , विधानसभा प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम अंसारी जी, मुख्तार अंसारी जमील अख्तर दिलीप यादव एवं सैकड़ों युवा कांग्रेस के नेता शामिल हुआ ।