Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Koderma: झुमरी तलैया नगर परिषद के द्वारा परिचालित पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को मिल रही अनेकों सुविधा

Koderma: जिला कोडरमा के झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा परिचालित पुस्तकालय से छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं । बताते चले कि यह पुस्तकालय कोडरमा प्रखंड कार्यालय (झुमरी तिलैया ब्लॉक रोड) के बगल में स्थित है। यह पुस्तकालय बच्चों के लिए काफ़ी कारगर साबित हो रहा है। यहां पर पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं को सुविधाजनक व्यवस्था स्थापित की गई है जिससे छात्र-छात्राओं को लंबे समय तक एकाग्रता से पढ़ने में सहायता प्रदान मिलती है। यह पुस्तकालय शहर में होने के बावजूद भी, इसके चारों तरफ बहुत ही शांति है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पुस्तकालय के इर्द-गिर्द पार्क है और चारों तरफ पेड़ पौधे लगे हुए हैं। इंटरनेट की सुविधा की व्यवस्था भी इस पुस्तकालय में उपलब्ध है। बता दें कि यहां छात्र-छात्राओं के लिए कंप्यूटर की व्यवस्था की गई है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं ऑनलाइन टेस्ट, विभिन्न प्रकार के परीक्षा फॉर्म भरने में सुविधा प्रदान करती है। यहां पर लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन है।

पुस्तकालय में कैसे ले एडमिशन:-

इस पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को नामांकन लेने के लिए ₹200 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना पड़ता है और उसके बाद प्रतिमा ₹300 शुल्क के रूप में देना होता है।

पुस्तकालय संचालन:-

पुस्तकालय संचालक के रूप में दुलारचंद यादव और बलराम कुशवाहा कार्यरत हैं इसके साथ ही सरयू दास आदेश पाल के रूप में कार्यरत हैं। वहीं छात्रों से बातचीत में पता चला कि उन्हे यहां आकर काफी शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ने का मौका मिलता है।

Also read: Koderma News: कोडरमा में पहली बार वृहत पैमाने पर 20 एवं 21 जनवारी को लगेगा पुस्तक मेला