Skip to content
Advertisement

Jharkhand Topper: 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल – उपायुक्त आदित्य रंजन

कोडरमा: 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम में कोडरमा जिला ने पूरे झारखंड (Jharkhand Topper) राज्य में प्रथम स्थान पाया है। वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट के विज्ञान_संकाय परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में पूरे राज्य में प्रथम स्थान आने पर जिला उपायुक्त आदित्य रंजन ने प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दि। उपायुक्त ने बताया कि 10वी एवं 12वीं के विज्ञान संकाय में 98.126 एवं 97.64 क्रमशः परीक्षा फल रहा।

Advertisement
Advertisement

कोडरमा जिला का वार्षिक माध्यमिक परीक्षफल, विद्यार्थियों जिला/राज्य स्तरीय रैंक:

  1. सीएम हाई स्कूल डोमचांच की प्रतिभा वर्मा जिला में 485 अंक लाकर प्रथम स्थान वही राज्य के 6वें स्थान पर रही।
  2. हाई स्कूल कोडरमा के अनीश कुमार जिला में 483 अंक लाकर द्वितीय स्थान वही राज्य के 8वें स्थान पर रहा।
  3. सीडी गर्ल्स हाई स्कूल की कतरून नंदा जिला में 482 अंक लाकर तृतीय स्थान वही राज्य के 9वें स्थान पर रहा।
  4. सीएम हाई स्कूल डोमचांच लक्ष्मी पंडित 481 अंक लाकर जिला में चौथा एवं राज्य में दसवां रैंक हासिल किया।
  5. हाई स्कूल कोडरमा के गोविंद कुमार 481 अंक लाकर जिला में चौथा एवं राज्य में 10 वां रैंक हासिल किया।

प्रोजेक्ट रेल का प्रयोग रहा सफल:-उपायुक्त आदित्य रंजन

उपायुक्त ने बताया की जिला कोडरमा के विद्यार्थियों के लिए बेहतर शिक्षा के लिए प्रोजेक्ट रेल के माध्यम से उन्हें परीक्षा में बैठने और उन छात्रों में आत्मविश्वास पैदा हो सके इसके लिए विद्यार्थियों के प्रत्येक विषयों का परीक्षा सेंटर निर्धारित किया गया। ताकि छात्रों में वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट एग्जाम का जो भी मन में रहता है उसे समाप्त हो सके और बेहतर परीक्षा परिणाम आ सके। उपायुक्त और एसडीएम मनीष कुमार के साझा रणनीति और प्रयोग के कारण ही कोडरमा जिला वार्षिक माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में पूरे राज्य में अव्वल आ पाया है

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे। 

Advertisement
Jharkhand Topper: 10वीं और 12वीं परीक्षा 2022 के परीक्षाफल में कोडरमा पूरे राज्य में अव्वल - उपायुक्त आदित्य रंजन 1