Ranchi: बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित यादव(Amit Yadav
बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसाबाद रेलवे स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा मेल, पुरोषोतम एक्सप्रेस का ठहराव, रेलवे आरक्षण काउंटर शीघ्र चालू किए जाने आदि के लिए लोकल पैसेंजर ट्रेनों में किए गए किराया वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग सहित कई मुद्दे उठाएं और जन हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
विधायक अमित यादव ( Amit Yadav) ने बताया की रेलमंत्री ने जल्द ही हमारी मांगो पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए बताया की रेलवे में जो हाई स्पीड ट्रेन चलने वाली है दिल्ली टू कोलकाता जिसे लेकर जो घेराबंद हो रही है। जिसमें जानवर सहित आम लोगों का भी आवागमन उधर से नहीं हो इसलिए उसको पूरा पैक किया जा रहा था। इसपर माननीय मंत्री जी ने उसको तत्काल आज से काम को रोक दिए जाने की बात कही और एक नया नक्शा बनाया जाएगा। नए नक्शे में यह प्रावधान रहेगा की किसी भी तरह से उसमे जानवर नहीं जाए। लेकिन आम आदमी का उसमें आवागमन हो सके।

साथ ही परसाबाद स्टेशन की जो मूलभूत सुविधाएं है चाहे सोचालय हो चाहे आरक्षण काउंटर हो एवं बहूत जल्द वहां पर परसाबाद स्टेशन पर मुंबई मेल और पुरसोतम एक्सप्रेस का ठहराव वहां पर किया जाएगा। इसके साथ-साथ विभिन्न मांग जो भाड़ा संबंधी था या फिरचौबे स्टेशन का मांग था या जदूआडीह, हीरोडीह, सरमाटांड की जो मांगें थी। उन्होंने इसपर भी गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही जो लोकल ट्रेनों में जो पैसेंजर ट्रेन में एक्सप्रेस का भाड़ा लिया जा रहा है उसमे भी गंभीरता पूर्वक विचार कर पहल करने का आश्वासन दिए।
इस अवसर पर जमुआ के विधायक केदार हाजरा, जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव, दुर्गा यादव, सुधीर सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप साव, बिनोद बर्नवाल समेत अन्य गणमान्य की उपस्तिथि रही।