Koderma: कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र की शुरूआत होने से आमजनों को काफी साहूलियत हो रही है। सदर अस्पताल में आ रहे मरीजों को चिकित्सकों की सलाह पर अल्ट्रासाउंड की जांच की जाती है। जहां रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सीमा मोदी के द्वारा मरीजों का सफलता अल्ट्रासाउंड किया जाता है। डॉ सीमा बताती है कि उपायुक्त कोडरमा की पहल से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र की शुरुआत की गयी है, जिससे ईलाज हेतु सदर अस्तपाल में दूर-दराज गांवों से आ रहे लोगों को काफी कम दाम पर अल्ट्रासाउंड किया जाता है।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में विभिन्न तरह से ग्रसित मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता है, जो की पुरे जिले में कही और नहीं होता है।
- View the uterus and ovaries during pregnancy and monitor the (गर्भावस्था के दौरान गर्भाशय और अंडाशय की मॉनिटरिंग)
- developing baby’s health ( बच्चे के स्वास्थ्य का विकास करना)
- Diagnose gallbladder disease (पित्ताशय की थैली रोग की जांच)
- Evaluate blood flow (रक्त प्रवाह का मूल्यांकन)
- Guide a needle for biopsy or tumor treatment
(बायोप्सी या ट्यूमर के इलाज के लिए जांच) - Examine a breast lump (स्तन गांठ की जांच)
- Check the thyroid gland (थायरॉयड ग्रंथि की जांच)
- Find genital and prostate problems (प्रोस्टेट समस्याओं का पता लगाना)
- Assess joint inflammation (synovitis) ( जोड़ों की सूजन (सिनोवाइटिस) का आकलन करना)
- Evaluate metabolic bone disease (मेटाबोलिक बोन का मूल्यांकन करना)
633 मरीजों का हुआ अल्ट्रासाउंड डॉ सीमा मोदी बताती हैं कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था होने से मरीजों को काफी साहूलियत हो गयी है। अभी तक सदर अस्पताल में 633 मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो चुका है।
कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma) में कम दरों में होता है अल्ट्रासाउंड अगर देख जाय तो निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों में अल्ट्रासाउंड कराने में काफी चार्ज किया जाता है, लेकिन सदर अस्पताल में महज 200 रूपये में अल्ट्रासाउंड किया जाता है। इसका फायदा जिले के गरीब आमजनों को मिल रहा है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ सीमा द्वारा सदर अस्पताल में आये मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है।