Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Satyanand Bhokta: श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया NH-99 चतरा-जोरी पथ निर्माण का औचक निरिक्षण

Shah Ahmad

Satyanand Bhokta: झारखंड सरकार के श्रम नियोजन मंत्री सह चतरा से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक  सत्यानंद भोक्ता अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार क्षेत्र भ्रमण करके कोरोना संक्रमण से भयभीत लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

सोमवार को श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा से जोरी तक NH-99 पर बन रहे सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को बेहतर गुणवत्तापूर्ण सड़क और समय पर सड़क निर्माण को लेकर कई दिशा निर्देश दिए. बता दे कि मंत्री सत्यानंद भोक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करके विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. इससे पहले उन्होंने रविवार को क्षेत्र का भ्रमण करके कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया है.