राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में रांची जेल में बंद है लालू प्रसाद यादव पर चार मामलों में चारा घोटाले का आरोप है इसे लेकर 27 नवंबर को जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है लालू प्रसाद यादव पर दर्ज 4 मामलों में से तीन मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है वही पांचवें में सुनवाई चल रही है.
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव को देवघर और चाईबासा के दो मामलों में जमानत मिल चुकी है उन्हें 4 मामलों में सजा मिली है सीबीआई की ओर से जमानत का विरोध किया जा सकता है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सीबीआई ने अपना जवाब हाई कोर्ट के सामने रखा है जिसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव ने अपनी सजा का आधा समय पूरा अब तक नहीं किया है चारा घोटाला मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले कई महीनों से रांची के होटवार जेल में सजा काट रहे हैं वही उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है परंतु कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए उन्हें रिम्स निर्देशक के बंगले में शिफ्ट कर दिया गया है
लालू प्रसाद यादव पर डोरंडा कोषागार से अवैध रूप में 140 करोड रुपए की निकासी करने का आरोप है वही दुमका कोषागार से 3.13 करोड रुपए के अवैध निकासी के आरोप लगे हैं यदि इसमें उन्हें बेल मिल जाती है तो जेल से निकलने का रास्ता भी साफ हो जाएगा. रिम्स के केली बांग्ला में लालू प्रसाद यादव अपनी सजा काट रहे हैं जहां उन पर आरोप लगा है कि वह बिहार के विधायकों को फोन कर खरीद फरोख्त के लिए उकसा रहे हैं बिहार विधानसभा के स्पीकर चुनाव से पहले बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने लालू यादव पर आरोप लगाया है कि वह भाजपा के विधायकों को फोन करके प्रलोभन दे रहे हैं
सुशील मोदी के द्वारा लालू प्रसाद यादव पर लगाए गए आरोपों के बाद एक ऑडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें लालू प्रसाद यादव की आवाज हमें कोई व्यक्ति भाजपा के विधायक से बातचीत करते सुना जा सकता है लेकिन द न्यूज़ खजाना की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती है. कथित वायरल ऑडियो को लेकर बिहार से लेकर झारखंड तक सियासी भूचाल मच गया है जिसके बाद झारखंड के जेल आईजी ने लालू यादव के कथित वायरल ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं साथ ही रिम्स में फिर अकेली बांग्ला सच में लगेगा इसके लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं.