राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई है चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को एक बड़ा झटका लगा है झारखंड हाई कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी है ऐसे में लालू यादव को फिलहाल जेल में ही रहना होगा बता दे कि डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी लालू यादव ने हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी
जमानत याचिका पर सुनवाई होने से पहले सीबीआई की तरफ से हाई कोर्ट कोया कहा गया था कि लालू प्रसाद यादव की तबियत पूरी तरह से ठीक है जिस वजह से उन्हें रिम्स की बजाय होटवार जेल भेजना चाहिए हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि लालू यादव को होटवार जेल भेजा जा सकता है मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लालू प्रसाद यादव और भाजपा के विधायक के बीच एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद लालू यादव को रिम्स निदेशक के केली बंगला से शिफ्ट करके रिम्स लाया गया था