राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजायाफ्ता हैं लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है जिसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में 8 जनवरी को सुनवाई होनी है.
कोरोना संक्रमण के दौरान लालू प्रसाद यादव को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य स्थित रिम्स अस्पताल से शिफ्ट करके रिम्स निदेशक के बंगले में भेजा गया था इस बीच बिहार विधानसभा का चुनाव भी हो रहा था लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रिम्स निदेशक के बंगले में रहते हुए जेल मैनुअल का खुला उल्लंघन किया है जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई होनी है.
Also Read: सीएम के काफिले पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त भैरव सिंह ने किया सरेंडर
इससे पहले जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में 18 दिसंबर को मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की थी और इस झारखंड सरकार को फिर से जवाब पेश करने को कहा गया था सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में जवाब बिंदुवार पेश किया जा चुका है जिस पर अदालत में चर्चा होनी है.
मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से यह प्रश्न उठाया गया था कि लालू यादव जेल मैनुअल का खुला उल्लंघन कर रहे हैं या हाईकोर्ट के आदेश का अवमानना है इस पर अदालत ने कहा था कि राज्य सरकार के आईजी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक और रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर रिपोर्ट पेश करें.