Skip to content
Advertisement

लालू यादव के द्वारा जेल मैनुअल उल्लंघन मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Arti Agarwal

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में रांची के होटवार जेल में सजायाफ्ता हैं लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है जिसे लेकर झारखंड हाईकोर्ट में 8 जनवरी को सुनवाई होनी है.

Advertisement
Advertisement

कोरोना संक्रमण के दौरान लालू प्रसाद यादव को संक्रमण से बचाने के लिए राज्य स्थित रिम्स अस्पताल से शिफ्ट करके रिम्स निदेशक के बंगले में भेजा गया था इस बीच बिहार विधानसभा का चुनाव भी हो रहा था लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने रिम्स निदेशक के बंगले में रहते हुए जेल मैनुअल का खुला उल्लंघन किया है जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में मामले की सुनवाई होनी है.

Also Read: सीएम के काफिले पर हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त भैरव सिंह ने किया सरेंडर

इससे पहले जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में 18 दिसंबर को मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई 8 जनवरी को तय की थी और इस झारखंड सरकार को फिर से जवाब पेश करने को कहा गया था सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में जवाब बिंदुवार पेश किया जा चुका है जिस पर अदालत में चर्चा होनी है.

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव के मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई की तरफ से यह प्रश्न उठाया गया था कि लालू यादव जेल मैनुअल का खुला उल्लंघन कर रहे हैं या हाईकोर्ट के आदेश का अवमानना है इस पर अदालत ने कहा था कि राज्य सरकार के आईजी बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेल अधीक्षक और रिम्स में इलाज कर रहे डॉक्टर रिपोर्ट पेश करें.

Advertisement
लालू यादव के द्वारा जेल मैनुअल उल्लंघन मामले को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई 1