राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में रांची के जेल में सजा काट रहे हैं लालू यादव पर दर्ज सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें अब तक जमानत नहीं मिली है लालू यादव की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी जिसे लेकर आज सुनवाई नहीं सकी.
लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के 3 मामलों में जमानत मिल चुकी है वहीं चौथे मामले पर सुनवाई होनी थी. लेकिन 27 नवंबर को झारखंड हाई कोर्ट में याचिका पर सुनवाई होनी थी परन्तु वह टल गयी है. अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी यदि अदालत से लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलती है तो वह रिहा हो जायेंगे।