गोमिया से आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने गोमिया प्रखंड प्रशासन के द्वारा महुआटांड़ पंचायत में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में हिस्सा पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिकारियो को जमकर फटकार लगायी।
विधायक लम्बोदर महतो ने अदिकारियों से कहा की जनता की समस्याओ का निदान करे. समस्याओ के निपटारे में कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी। जनता दरबार कार्यक्रम में एक फरयादी ने विधायक को शिकायत किया की हमारे परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है जिसके लिए हमें मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है जिसके बाद विधायक ने अधिकारियो को आदेश दिया की तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर इन्हे दे.
Also Read: स्थानीय नीति पर बोले प्रदीप यादव हम भी इसके पक्षधर- लागू करना सरकार का काम
महुआटांड़ के मुखिया उमेश महतो ने जनता दरबार में कहा की कई ऐसे लोगो है जिनकी पेंशन की स्वकृति हो चुकी है बावजूद इसके लोगो के खाते में अब तक पैसे नहीं आये है. मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेंशन, राशन कार्ड जैसे मुद्दे जनता दरबार में हावी रहे. लोगो ने अपनी समस्याओ को विधायक और अधिकारियो के पास रखा जिसमे कई की समस्याओ का ऑन दा स्पॉट हल निकला गया